राहुल गांधी के सत्ता में आने पर अडानी समूह की जांच करने के वादे समेत अन्य ख़बरें

द वायर बुलेटिन: आज की ज़रूरी ख़बरों का अपडेट.

(फोटो: द वायर)

द वायर बुलेटिन: आज की ज़रूरी ख़बरों का अपडेट.

(फोटो: द वायर)

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वादा किया है कि अगर कांग्रेस 2024 के आम चुनावों में सत्ता में आती है तो अडानी समूह की जांच की जाएगी. हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, बुधवार को एक प्रेस वार्ता में गांधी ने लंदन के अख़बार फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट का हवाला दिया जिसमें अडानी समूह, जो देश के सबसे बड़ा निजी कोयला आयातक हैं, को लेकर कहा गया था कि यह ईंधन की लागत बढ़ा रहा है जिसके कारण लाखों भारतीय उपभोक्ताओं और उद्योगों को बिजली के लिए अधिक भुगतान करना पड़ रहा है. गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस कारोबारी समूह की जांच का आदेश देकर उनकी विश्वसनीयता बचाने को कहा. राहुल ने जोड़ा कि अब ‘प्रधानमंत्री की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए जा रहे हैं क्योंकि केवल एक ही व्यक्ति [अडानी समूह के संस्थापक गौतम अडानी] हैं जो उनकी रक्षा कर सकता है. मैं पीएम की मदद करने की कोशिश कर रहा हूं. गलती स्वीकारें; अपनी विश्वसनीयता बचाएं. लेकिन वे ऐसा नहीं करना चाहते.’ ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल एनसीपी के प्रमुख शरद पवार की गौतम अडानी से हालिया मुलाकात के बारे में पूछे सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि पवार देश के प्रधानमंत्री नहीं हैं, न वे अडानी को बचा रहे हैं. ‘अगर वे पीएम होते और ऐसा करते तो मैं उनसे भी यही सवाल पूछता.’

देशभर में विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले हजारों एनजीओ के लाइसेंस रद्द होने के बीच अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के निर्माण और प्रबंधन के लिए बनाई गई श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को एफसीआरए लाइसेंस दे दिया गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के अनुसार, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि गृह मंत्रालय की अनुमति के बाद विदेशी स्रोतों से प्राप्त होने वाला कोई भी स्वैच्छिक योगदान केवल नई दिल्ली में भारतीय स्टेट बैंक की संसद मार्ग शाखा में जमा होगा. इससे पहले उन्होंने बताया था कि अब तक विदेशी चंदे के लिए आवेदन न करने के क़ानूनी कारण थे, लेकिन अब सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गईं. उन्होंने यह भी बताया था कि मंदिर के निर्माण पर लगभग 900 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और ट्रस्ट के कोष में अभी 3,000 करोड़ रुपये से अधिक जमा हैं.

इज़रायल और फिलिस्तीन के बीच जारी युद्ध के बीच इजरायल पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि गाज़ा के अस्पताल में हुआ हवाई हमला इजरायल नहीं बल्कि इसके दुश्मनों द्वारा करवाया हुआ लगता है. मंगलवार को गाजा पट्टी के अल-अहली- अल अरबी अस्पताल पर हुए हमले में कम से कम 500 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और सैकड़ों घायल हुए हैं. रॉयटर्स के अनुसार, हमास के साथ जारी संघर्ष के बीच एकजुटता प्रदर्शित करने तेल अवीव पहुंचे बाइडेन ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मुलाकात में यह बात कही.   इससे पहले इजरायली सेना ने ‘कई खुफिया स्रोतों’ का हवाला देते हुए इस हमले का इलज़ाम फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद को दिया था और दावा किया था कि यह एक ‘मिसफायर’ हुआ रॉकेट लॉन्च था.

उत्तर प्रदेश के रामपुर की एक स्थानीय अदालत ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान, उनकी पत्नी तज़ीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को अब्दुल्ला के जन्म प्रमाण पत्र में कथित जालसाजी से संबंधित मामले में दोषी ठहराया है. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, अदालत ने उन्हें इस मामले में मिलने वाली अधिकतम सजा- सात साल की क़ैद- सुनाई है. अदालत के फैसले बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया और उन्हें जेल भेजा जा सकता है. मामले की एफआईआर 3 जनवरी, 2019 को रामपुर के गंज थाने में शहर के निवासी आकाश सक्सेना (जो अब रामपुर सीट से ही भाजपा के विधायक हैं) द्वारा दर्ज कराई गई थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि खान और उनकी पत्नी ने अपने बेटे को दो फर्जी जन्मतिथि प्रमाण पत्र प्राप्त करने में मदद की. पिछले एक साल में यह चौथा मामला है जिसमें आजम खान को दोषी ठहराया गया है और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खान को दूसरी बार दोषी ठहराया गया है.

दिल्ली की एक अदालत ने साल 2008 में टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की हत्या के मामले में सभी आरोपियों को दोषी ठहराया है. नवभारत टाइम्स के अनुसार, हत्या के सिलसिले में पांच लोगों- रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलजीत मलिक, अजय कुमार और अजय सेठी को गिरफ्तार किया गया था, जो मार्च 2009 से हिरासत में हैं. पुलिस ने आरोपियों पर मकोका भी लगाया था. मलिक, रवि कपूर और अमित शुक्ला को 2009 में एक आईटी प्रोफेशनल की हत्या मामले में दोषी करार दिया जा चुका है. 2017 में निचली अदालत ने इस मामले में कपूर और शुक्ला को मौत की सजा और मलिक को उम्रकैद की सजा दी थी. इसके अगले साल हाईकोर्ट ने कपूर और शुक्ला की मौत की सजा को उम्रकैद में बदल दिया था. मलिक की उम्रकैद की सजा बरकरार रही. 30 सितंबर, 2008 को सौम्या की हत्या देर रात अपनी कार से घर लौटते समय हुई थी. पुलिस का दावा था कि हत्या का उद्देश्य लूटपाट था.

मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने भारतीय सैनिकों को देश से हटाने को उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता बताया है. अल जज़ीरा टीवी के साथ हाल ही में एक साक्षात्कार में मुइज़्ज़ू ने कहा कि वे पद संभालने के हफ्तेभर में ही देश में तैनात भारत के सैनिकों को हटाना चाहेंगे. उन्होंने जोड़ा कि अगर मालदीव की सीमा में विदेशी सैनिक तैनात होते हैं तो उसकी स्वतंत्रता को लेकर गंभीर संदेह होता है. मुइज़्ज़ू 17 नवंबर को पद भार ग्रहण करेंगे.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया है कि इसने आईसीसी से भारत के साथ मैच में हुए कथित ‘दुर्व्यवहार’ की शिकायत की है. स्क्रॉल के अनुसार, पीसीबी ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने पाकिस्तानी मीडिया को वीजा देने में देरी और आईसीसी पुरुष एकदिवसीय विश्व कप 2023 में भाग लेने वाले पाकिस्तानी समर्थकों के लिए वीजा नीति न होने का मसला आईसीसी के समक्ष उठाया है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि पीसीबी दुर्व्यवहार के किन मामलों के खिलाफ शिकायत कर रहा है. माना जा रहा है कि शिकायत उस घटना को लेकर की गई है जब क्रिकेट विश्वकप के दौरान 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज़ मुहम्मद रिज़वान आउट होकर ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे और भारतीय प्रशंसकों ने उन्हें देखकर नारेबाज़ी की थी. इससे पहले टॉस के दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की भी हूटिंग की गई थी.