सूचना के अधिकार (आरटीआई) के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार, चुनावी बॉन्ड की सबसे अधिक बिक्री स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की हैदराबाद शाखा (33 प्रतिशत) में हुई. वहीं एसबीआई की नई दिल्ली शाखा में बेचे गए सभी चुनावी बॉन्ड में से अधिकांश (800 करोड़ रुपये या 70 प्रतिशत) भुनाए गए.
नई दिल्ली: इसी नवंबर में पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अक्टूबर में कुल 1,148.38 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड बेचे, जिसमें सबसे अधिक बिक्री इसकी हैदराबाद शाखा (33 प्रतिशत) में हुई.
इंडियन एक्सप्रेस ने सूचना के अधिकार (आरटीआई) के माध्यम से यह जानकारी दी है.
चुनावी बॉन्ड की 28वीं किश्त की बिक्री 4 से 14 अक्टूबर के बीच की गई थी, जबकि चुनाव आयोग ने बीते 9 अक्टूबर को पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा की थी.
एसबीआई के आंकड़ों के अनुसार, इसकी हैदराबाद शाखा ने 377.63 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड बेचे, जो कुल बिक्री का लगभग 33 प्रतिशत था, लेकिन जब भुनाने का समय आया, तो राजनीतिक दलों ने तेलंगाना की राजधानी (हैदराबाद) में केवल 83.63 करोड़ रुपये (7 प्रतिशत) ही भुनाए.
पारदर्शिता प्रचारक कमोडोर लोकेश के. बत्रा (सेवानिवृत्त) की आरटीआई के जवाब में एसबीआई ने कहा कि 25 राजनीतिक दलों ने चुनावी बॉन्ड को भुनाने के लिए खाते खोले हैं.
बिक्री के मामले में हैदराबाद के बाद शीर्ष शाखाएं कोलकाता (255.28 करोड़ रुपये), मुंबई (177.90 करोड़ रुपये), नई दिल्ली (130.68 करोड़ रुपये) और चेन्नई (95.50 करोड़ रुपये) थीं.
एसबीआई की नई दिल्ली शाखा, जहां राष्ट्रीय दलों के खाते होने की उम्मीद है, में बेचे गए सभी चुनावी बॉन्ड में से अधिकांश (800 करोड़ रुपये या 70 प्रतिशत) भुनाए गए. इसके बाद कोलकाता (171.28 करोड़ रुपये), हैदराबाद, मुंबई (39 करोड़ रुपये) और पटना (25 करोड़) शाखाएं चुनावी बॉन्ड भुनाने के मामले में शीर्ष पांच में से थीं.
चुनावी बॉन्ड 1,000 रुपये, 10,000 रुपये, 1 लाख रुपये, 10 लाख रुपये और 1 करोड़ रुपये के मूल्यवर्ग में उपलब्ध हैं, लेकिन सबसे बड़ा मूल्यवर्ग सबसे लोकप्रिय बना हुआ है. इनकी नवीनतम किश्त में एसबीआई ने 2,012 व्यक्तिगत चुनावी बॉन्ड बेचे, जिनमें से आधे से अधिक (1,095) 1 करोड़ रुपये मूल्यवर्ग के थे.