शुक्रवार आधी रात को नेपाल में आए 6.4 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 132 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. भूकंप का असर भारत में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार तक महसूस किया गया.
नई दिल्ली: शुक्रवार आधी रात को नेपाल में आए 6.4 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 132 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए. भूकंप का असर भारत में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार तक महसूस किया गया.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप रात 11.47 बजे आया और भूकंप का केंद्र काठमांडू से 142 किलोमीटर और नई दिल्ली से 941 किमी दूर जाजराकोट के लामिडांडा में था.
बताया जा रहा है कि नेपाल में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि बचाव कार्य जारी है. प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ शनिवार सुबह मेडिकल टीम के साथ प्रभावित स्थानों का दौरा किया. अधिकारियों ने कहा कि नेपाल सेना और नेपाल पुलिस दोनों के जवानों को बचाव कार्य में लगाया गया है. नेपाल में कई स्थानों पर संचार सेवाएं ध्वस्त हो गई हैं.
नेपाल से सामने आईं मलबे की तस्वीरें और वीडियो भूकंप के विनाशकारी प्रभाव को दिखा रहे हैं जहां घर ढह गए हैं और सैकड़ों लोगों के फंसने की संभावना है. जाजराकोट और पश्चिम रुकुम जिलों में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं जबकि अन्य जिलों से अभी भी मौतों की खबरें आ रही हैं.
A powerful #earthquake, with a magnitude of 6.4, originated in #Nepal's #Jajarkot district at midnight on Friday. Nearly 130 people killed, over 100 injured.#NepalEarthquake#tremors#earthquakes#NewDelhi#NepalEarthquake#tremors#earthquakes pic.twitter.com/5loWZUeoLt
— N. K. Nayak (@nknayak17) November 4, 2023
भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों के मिलन बिंदु पर स्थित नेपाल में भूकंप का खतरा बना रहता है. 2015 में 7.8 तीव्रता के भूकंप और उसके झटकों से करीब 9,000 लोगों की मौत हो गई थी. शुक्रवार आधी रात को आया भूकंप नेपाल में एक महीने में तीसरा भूकंप था.
इससे पहले 2 अक्टूबर को नेपाल में 6.2 और 4.6 तीव्रता के दो भूकंप आए थे. 22 अक्टूबर को नेपाल में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र काठमांडू से 55 किमी दूर धाडिंग था.
Major #earthquake of 6.4 intensity in #Nepal today on November 3 at 11:30 IST. Need not to worry, After sho ks will be milder. It is the meeting point to two tectonic plates. Indian and Eurasian plate. #earthquake #DelhiEarthquake @SkymetWeather @JATINSKYMET pic.twitter.com/NoLo0PRRG9
— Mahesh Palawat (@Mpalawat) November 3, 2023
वहां के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र के अनुसार, रात 12.08 बजे 4.5 तीव्रता, 12.29 बजे 4.2 तीव्रता, 12.35 बजे 4.3 तीव्रता और सुबह 4.16 बजे 4.6 तीव्रता का झटका आया. झटकों के डर से कई लोगों ने मलबे के बीच खुले में रात बिताई और फंसे हुए लोगों को बचाना जारी रखा.
प्रधानमंत्री कार्यालय से एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया है, ‘प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने शुक्रवार रात आए भूकंप में जान-माल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया है और तत्काल बचाव और राहत के लिए सभी तीन सुरक्षा निकायों को तैनात किया है.’
जाजरकोटको रामीडाँडा केन्द्रविन्दु भएर शुक्रबार राति ११ः४७ मा गएको भूकम्पबाट भएको मानवीय तथा भौतिक क्षतिप्रति सम्माननीय प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल “प्रचण्ड”ले गहिरो दुख व्यक्त गर्दै घाइतेहरुको तत्काल उद्धार र राहतका लागि ३ वटै सुरक्षा निकायलाई परिचालित गर्नुभएको छ।
— PMO Nepal (@PM_nepal_) November 3, 2023
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के लिए अपने संदेश में कहा कि भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.’