बिहार: रोहतास में पूर्व जवान की हत्या के बाद भीड़ ने दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या की

बिहार के रोहतास ज़िले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र का मामला. सेना के पूर्व जवान विजेंद्र सिंह अपने निर्माणाधीन घर का निरीक्षण करने गए थे, जब मोटरसाइकिल पर आए तीन लोगों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद भीड़ ने हमलावरों का पीछा कर दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी और एक अन्य को घायल कर दिया.

(प्रतीकात्मक फोटो साभारः ट्विटर)

बिहार के रोहतास ज़िले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र का मामला. सेना के पूर्व जवान विजेंद्र सिंह अपने निर्माणाधीन घर का निरीक्षण करने गए थे, जब मोटरसाइकिल पर आए तीन लोगों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद भीड़ ने हमलावरों का पीछा कर दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी और एक अन्य को घायल कर दिया.

(प्रतीकात्मक फोटो साभारः ट्विटर)

नई दिल्ली: बिहार के रोहतास जिले में बुधवार (15 नवंबर) को सेना के एक पूर्व जवान की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने के बाद भीड़ ने दो लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी, जबकि एक अन्य की हालत गंभीर है.

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हत्या सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के कल्याणी गांव में उस समय हुई जब पूर्व जवान विजेंद्र सिंह अपने निर्माणाधीन घर का निरीक्षण करने गए थे.

बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे जब सिंह घर से बाहर निकले तो तीन लोग मोटरसाइकिल पर आए और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.

स्थानीय निवासियों ने गोलीबारी की आवाज सुनी और मौके पर पहुंचे. लोगों को आता देख गोली चलाने वाले घबरा गए और भागने लगे.

भीड़ बढ़ती गई और उनका पीछा करती रही. हमलावरों द्वारा चलाई गई गोली एक ग्रामीण के पैर को छूती हुई निकल गई.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हमलावरों का पीछा करीब 4 किमी तक जारी रहा और तीनों दूसरे गांव गोशालडीह की गलियों में फंस गए, जहां उन्हें लात-घूंसों, डंडों और ईंटों से पीटा गया.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावरों की पहचान मिथिलेश कुमार, आदित्य और अमित कुमार के रूप में हुई है. इनमें से अमित कुमार भीड़ की पिटाई से घायल हो गया, उसे सासाराम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इलाके में एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

राज्य पुलिस मुख्यालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार, मिथिलेश भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के जामटोला गांव का रहने वाला था, जबकि आदित्य भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कोरमा का रहने वाला था.