क्रिकेट विश्व कप में भारत की हार के बाद पश्चिम बंगाल और ओडिशा में दो लोगों ने आत्महत्या की

अधिकारियों ने बताया कि आत्महत्या के दोनों मामलों में पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है. बंगाल के बांकुड़ा में आत्महत्या करने वाले युवक की पहचान राहुल लोहार के रूप में हुई है, जबकि ओडिशा में देव रंजन दास ने अपनी जान दे दी. अहमदाबाद में हुए विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया था.

(प्रतीकात्मक फोटो साभार: Pixabay)

अधिकारियों ने बताया कि आत्महत्या के दोनों मामलों में पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है. बंगाल के बांकुड़ा में आत्महत्या करने वाले युवक की पहचान राहुल लोहार के रूप में हुई है, जबकि ओडिशा में देव रंजन दास ने अपनी जान दे दी. अहमदाबाद में हुए विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया था.

(प्रतीकात्मक फोटो साभार: Pixabay)

नई दिल्ली: विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में भारत की ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा और ओडिशा के जाजपुर में दो लोगों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया से भारत की छह विकेट से हार के बाद बांकुड़ा के बेलियाटोर थाना क्षेत्र में सिनेमा हॉल के पास रविवार (19 नवंबर) रात करीब 11 बजे राहुल लोहार (23 वर्ष) नाम के युवक ने आत्महत्या कर ली.

पुलिस के अनुसार, लोहार के बहनोई उत्तम सूर ने बताया कि फाइनल नतीजे से दुखी होकर उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली.

उन्होंने बताया कि वह इलाके में एक कपड़े की दुकान पर काम करता था और फाइनल मैच देखने के लिए उसने रविवार को छुट्टी ली थी.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनके शव को सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम के लिए बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा गया है और इस संबंध में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है.

दूसरी घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि ओडिशा के जाजपुर में एक और 23 वर्षीय युवक को रविवार रात मैच के तुरंत बाद बिंझारपुर इलाके में अपने घर की छत से लटका हुआ पाया गया.

उनके चाचा ने पुलिस को बताया कि मृतक देव रंजन दास का ‘इमोशनल डिसऑर्डर सिंड्रोम’ का इलाज चल रहा था.

परिवार के सदस्य ने कहा कि भारत के फाइनल मैच हारने के बाद वह बहुत निराश हो गया था.

जरी चौकी के प्रभारी अधिकारी इंद्रमणि जुआंगा ने कहा, ‘हमने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है और शव के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.’

https://grading.spxps.edu.ph/js/goceng/ https://grading.spxps.edu.ph/js/slot100/ https://smkkesehatanlogos.proschool.id/system/pkv-games/ https://smkkesehatanlogos.proschool.id/system/dominoqq/ https://smkkesehatanlogos.proschool.id/system/bandarqq/