मध्य प्रदेश: खनन माफिया ने राजस्व अधिकारी की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या की

घटना मध्य प्रदेश के शहडोल ज़िले की है. बीते 25 नवंबर को ज़िले के गोपालपुर गांव में सोन नदी के तट पर राजस्व अधिकारी प्रसन्न सिंह और तीन अन्य पटवारी निरीक्षण के लिए गए थे, जब उनकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस संबंध में ट्रैक्टर चालक और वाहन के मालिक को गिरफ़्तार कर लिया है.

(प्रतीकात्मक फोटो साभार: विकिमीडिया कॉमन्स/Tony Webster/ CC BY-SA 4.0)

घटना मध्य प्रदेश के शहडोल ज़िले की है. बीते 25 नवंबर को ज़िले के गोपालपुर गांव में सोन नदी के तट पर राजस्व अधिकारी प्रसन्न सिंह और तीन अन्य पटवारी निरीक्षण के लिए गए थे, जब उनकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस संबंध में ट्रैक्टर चालक और वाहन के मालिक को गिरफ़्तार कर लिया है.

(प्रतीकात्मक फोटो साभार: facebook)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के राजस्व अधिकारी प्रसन्न सिंह की शनिवार (25 नवंबर) देर रात शहडोल जिले में रेत खनन माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने इस संबंध में मैहर निवासी ट्रैक्टर चालक शुभम विश्वकर्मा (22 वर्ष) और वाहन मालिक नारायण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. शहडोल एडीजी डीसी सागर ने कहा कि उन पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

40 वर्षीय प्रसन्न सिंह ब्यौहारी राजस्व मंडल में पटवारी थे. उनके वरिष्ठों ने बताया कि वह एक पूर्व सैनिक थे.

यह हत्या सोन नदी के तट पर गोपालपुर गांव में शनिवार रात 11 बजे के आसपास हुई. यह खनन माफिया द्वारा पुलिसकर्मियों और अन्य सरकारी कर्मचारियों पर किए गए भयानक हमलों की श्रृंखला में ताजा घटना है.

जिला कलेक्टर वंदना वैद्य ने कहा, ‘23 नवंबर से हमने रेत के अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ एक गहन अभियान चलाया था. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना तीसरे दिन हुई.’

कलेक्टर ने कहा, ‘शनिवार को एक एसडीएम, खनन अधिकारी, चार पटवारियों और पुलिसकर्मियों ने गोपालपुर में रात 8:30 बजे तक अभियान चलाया और जब्ती की. लगभग 11 बजे प्रसन्न सिंह और तीन अन्य पटवारी निरीक्षण के लिए गांव वापस गए, क्योंकि अवैध खनन और परिवहन आमतौर पर रात में किया जाता है. वे सिर्फ देखने के लिए गए थे, लेकिन ट्रैक्टर चालक ने प्रसन्न सिंह को कुचल दिया.’

सूत्रों ने कहा कि प्रसन्न ने ट्रैक्टर चालक को रुकने के लिए कहा था, लेकिन उसने ट्रैक्टर उनके ऊपर चढ़ा दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

इस बीच, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने इस घटना के लिए राज्य में भाजपा शासन के दौरान कथित भ्रष्टाचार और घोटालों को जिम्मेदार ठहराया.

कमलनाथ ने सोशल साइट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया, ‘यह पहली बार नहीं है कि मध्य प्रदेश में रेत माफिया ने किसी सरकारी अधिकारी को इस तरह से कुचल कर मार डाला है. यह स्थिति मध्य प्रदेश में शिवराज (मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान) सरकार के दौरान पनपे भ्रष्टाचार और घोटालों के कारण उत्पन्न हुई है.’