कांग्रेस नेता और उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव अंबिकापुर सीट पर भाजपा के राजेश अग्रवाल से 94 वोटों के मामूली अंतर से हार गए. वहीं, कांकेर सीट पर भाजपा के आशाराम नेताम ने कांग्रेस के उम्मीदवार शंकर ध्रुवा से सबसे कम 16 वोटों के अंतर से चुनाव जीता है.
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में भाजपा की बड़ी जीत के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता और उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव अंबिकापुर सीट पर भाजपा के राजेश अग्रवाल से 94 वोटों के मामूली अंतर से हार गए.
सिंह देव को 90,686 वोट मिले, जबकि अग्रवाल को 90,780 वोट मिले.
इसी तरह वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को हराकर छत्तीसगढ़ विधानसभा में सबसे अधिक 67,719 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.
इस जीत के साथ अग्रवाल लगातार आठवीं बार विधायक बने और 1990 से कभी नहीं हारे हैं. अग्रवाल को 1,09,263 मत मिले और कांग्रेस प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास को 67,919 मतों के अंतर से हराया. महंत को 41,544 मत मिले.
वहीं, कांकेर में भाजपा के उम्मीदवार सिर्फ 16 वोटों से जीत गए.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व आईएएस अधिकारी और भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी (रायगढ़) नवनिर्वाचित 90 सदस्यीय विधानसभा में दूसरे अन्य नेता हैं जिन्होंने 50,000 से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. उन्होंने 64,443 मार्जिन के साथ जीत पाई है.
इस चुनाव में भाजपा के विजय शर्मा को राज्य के अन्य उम्मीदवारों की तुलना में सबसे अधिक 1,44,257 वोट मिले. शर्मा ने कवर्धा सीट पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मंत्री मोहम्मद अकबर को 39,592 वोटों के अंतर से हराया.
कांकेर सीट पर भाजपा के आशाराम नेताम ने कांग्रेस के उम्मीदवार शंकर ध्रुवा के खिलाफ सबसे कम 16 वोटों के अंतर से चुनाव जीता है.
पहली बार विधायक चुने गए नेताम को 67,980 वोट मिले, जबकि ध्रुवा को 67,964 वोट मिले.
छत्तीसगढ़ चुनाव में भाजपा ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 54 सीटें जीतकर भारी जीत दर्ज की. सत्तारूढ़ कांग्रेस 35 सीटों पर सिमट गई, जबकि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एक सीट जीतने में सफल रही.