पार्टी के मुखपत्र में पीएम मोदी के ख़िलाफ़ लेख पर शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत पर केस दर्ज

भाजपा यवतमाल के संयोजक ने शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक संजय राउत के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है. आरोप लगाया कि राउत ने 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक लेख लिखा था. पुलिस ने बताया कि राजद्रोह और आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

संजय राउत. (फोटो साभार: फेसबुक)

भाजपा यवतमाल के संयोजक ने शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक संजय राउत के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है. आरोप लगाया कि राउत ने 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक लेख लिखा था. पुलिस ने बताया कि राजद्रोह और आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

शिवसेना के नेता संजय राउत. (फोटो साभार: फेसबुक)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र की यवतमाल पुलिस ने बीते सोमवार (11 दिसंबर) को पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित आपत्तिजनक लेख लिखने के लिए शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के खिलाफ केस दर्ज किया है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि भाजपा यवतमाल के संयोजक नितिन भुटाडा ने अखबार के कार्यकारी संपादक राउत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

शिकायत के अनुसार, भुटाडा ने दावा किया कि राउत ने 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक लेख लिखा था.

अधिकारी ने बताया कि सोमवार को यहां उमरखेड़ थाने में राउत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 124ए (राजद्रोह), 153ए (धर्म, जाति, जन्म स्थल, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 505 (2) (समुदायों के बीच शत्रुता, घृणा या द्वेष पैदा करने या बढ़ावा देने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

उन्होंने कहा, ‘हमने शिकायत के अनुसार मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच करेंगे.’