धीरज साहू की करोड़ों रुपये की काली कमाई पर कांग्रेस, भाजपा और ओडिशा सरकार का पाखंड
वीडियो: बीते दिनों झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के परिवार के स्वामित्व वाले ओडिशा की शराब कंपनी के ख़िलाफ़ अपनी कार्रवाई के तहत आयकर विभाग ने उनसे संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की थी. इन ठिकानों से 350 करोड़ रुपये से ज़्यादा की रकम बरामद हुई है. इस घटना के बाद कांग्रेस अन्य दलों के निशाने पर आ गई है.