लोकसभा में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया है कि केंद्रीय संचार ब्यूरो ने प्रिंट मीडिया के माध्यम से सरकारी नीतियों के प्रचार-प्रसार पर यह राशि ख़र्च की है.
नई दिल्ली: सरकार ने मंगलवार (19 दिसंबर) को कहा कि उसने 2019-20 से 2023-24 तक प्रिंट मीडिया में अपनी योजनाओं के प्रचार के लिए केंद्रीय संचार ब्यूरो के माध्यम से 967.46 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
एनडीटीवी के मुताबिक, लोकसभा में एक लिखित जवाब में सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) प्रिंट मीडिया विज्ञापन नीति- 2020 के अनुसार प्रिंट मीडिया के माध्यम से जागरूकता/प्रचार अभियान जारी करता है.
ठाकुर ने कहा, ‘सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत सीबीसी द्वारा प्रिंट मीडिया के माध्यम से भारत सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता/प्रचार अभियानों पर 2019-20 से 2023-24 (12.12.2023 तक) तक किए गए व्ययों का विवरण 967.46 करोड़ रुपये है.
उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2019 तक अखबारों समेत 1,19,995 पत्रिकाएं भारतीय समाचार पत्र पंजीयक (आरएनआई) के साथ पंजीकृत थीं. 2020 में यह संख्या 1,43,423; 2021 में 1,44,520; 2022 में 1,46,045 और 2023 में 1,48,363 थी.