प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और यूपी सीएम के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोपी गिरफ़्तार

उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के तहत आने वाले होशियारपुर गांव के निवासी रामपत यादव को गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि पांच-छह महीने पहले तक परिवहन क्षेत्र में काम करने वाले यादव ने कहा है कि उन्हें उनकी टिप्पणियों पर खेद है.

(प्रतीकात्मक फोटो साभार: एएनआई)

उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के तहत आने वाले होशियारपुर गांव के निवासी रामपत यादव को गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि पांच-छह महीने पहले तक परिवहन क्षेत्र में काम करने वाले यादव ने कहा है कि उन्हें उनकी टिप्पणियों पर खेद है.

(प्रतीकात्मक फोटो साभार: एएनआई)

नई दिल्ली: पुलिस ने बीते सोमवार (25 दिसंबर) को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी करने के आरोप में नोएडा के एक 49 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के तहत होशियारपुर गांव के निवासी रामपत यादव को उनकी टिप्पणियों का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद गिरफ्तार किया गया है.

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियों का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आरोपी रामपत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस ने इस प्रकरण पर स्वत: संज्ञान लिया.’

पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 505 (बी) (समाज में दरार पैदा करने के लिए अफवाह फैलाना) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (आईटी एक्ट) की धारा 67 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

स्थानीय पुलिसकर्मियों ने बताया कि पांच-छह महीने पहले तक परिवहन क्षेत्र में काम करने वाले यादव ने कहा कि उन्हें उन टिप्पणियों पर खेद है.

अधिकारी ने बताया कि उन्हें मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया.