राजस्थान में कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया था कि वह पिछली सरकार द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर देगी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा था कि कोई योजना बंद नहीं होगी. हालांकि, सोमवार शाम को ही कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया गया है.
नई दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को कहा कि राज्य में पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई कोई भी कल्याणकारी योजना बंद नहीं की जाएगी.
एनडीटीवी के मुताबिक, शर्मा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस के अवसर पर भाजपा द्वारा आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे.
कांग्रेस के इस आरोप पर कि भाजपा सरकार पिछली सरकार द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर देगी, भजनलाल शर्मा ने कहा, ‘कांग्रेस के लोग कह रहे हैं कि हमारा काम, हमारी योजनाएं… मैं आपको बताना चाहता हूं कि हम कोई भी योजना बंद नहीं करेंगे.’
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराई जाती रहेंगी और आवश्यक दवाओं की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.
भजनलाल शर्मा ने कहा कि वाजपेयी जी ने गरीबों के कल्याण के लिए योजनाएं बनाईं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पहल को आगे बढ़ाया.
जिले के अजयराजपुरा क्षेत्र में एक अन्य कार्यक्रम में बोलते हुए भजनलाल शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार राजस्थान को जन कल्याण में अग्रणी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा लिया गया हर निर्णय राज्य के कल्याण और प्रगति के इर्द-गिर्द घूमता है.
बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए, भजनलाल शर्मा ने आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने की योजना की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस संबंध में केंद्र को प्रस्ताव भेजा गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि नि:शुल्क दवा योजना के तहत दवाओं की संख्या बढ़ाई जाएगी और पूर्व कांग्रेस सरकार की अन्य योजनाओं की समीक्षा की जाएगी और उन्हें मजबूत किया जाएगा.
बता दें कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने नागरिकों के लिए चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की थी, जिसके तहत 25 लाख रुपये तक का बीमा कवर प्रदान किया जा रहा था. मुख्यमंत्री शर्मा ने अब संकेत दिया है कि योजना जारी रहेगी लेकिन इसका नाम बदला जा सकता है.
भजनलाल शर्मा ने केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने के लिए विकास भारत संकल्प यात्रा के महत्व पर भी प्रकाश डाला.
उन्होंने कहा, ‘विकास भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करना, पात्र व्यक्तियों को उनका हिस्सा बनने और उनसे लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करना है.
हालांकि, इसी बीच खबर आई है कि भजनलाल सरकार ने पिछली कांग्रेस सरकार की ‘राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप’ योजना को बंद करने का फैसला किया है.
बीबीसी हिंदी के अनुसार, इसे लेकर सोमवार देर शाम एक आदेश जारी किया गया. आदेश में लिखा है कि राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम को 31 दिसंबर 2023 से तत्काल प्रभाव से बंद किया जा रहा है.
इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाल भी उठाया है. उन्होंने ट्विटर (अब एक्स) पर लिखा कि वे योजना का सकते थे, लेकिन इसे बंद करना सही नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रहे करीब 5,000 युवाओं की सेवाएं समाप्त करना उचित नहीं है. ये युवा सरकार की योजनाओं के बारे में जागरुक हैं एवं सरकार की काफी मदद कर रहे हैं. नई सरकार को इस योजना के नाम से परेशानी थी तो राजीव गांधी सेवा केन्द्रों की भांति नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर कर सकती थी.’
उन्होंने जोड़ा, ‘जबकि प्रदेशवासी जानते हैं कि पिछले कार्यकाल में भाजपा सरकार द्वारा अस्थायी तौर पर लगाए गए पंचायत सहायकों को हमारी सरकार ने स्थायी कर उनका वेतन बढ़ाया था. ऐसी ही सकारात्मक सोच से नई सरकार को भी राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम को जारी रखना चाहिए.’
ज्ञात हो कि इस योजना के तहत बारहवीं पास युवाओं को छह महीने से लेकर अधिकतम दो साल तक के लिए जोड़ा जाता था, जो युवाओं तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाते थे. इसके लिए उन्हें भत्ता भी दिया जाता था.