द वायर के संपादक समेत पत्रकारों को पेगासस का निशाना बनाए जाने की पुष्टि समेत अन्य ख़बरें

द वायर बुलेटिन: आज की ज़रूरी ख़बरों का अपडेट.

(फोटो: द वायर)

द वायर बुलेटिन: आज की ज़रूरी ख़बरों का अपडेट.

(फोटो: द वायर)

एमनेस्टी इंटरनेशनल की सिक्योरिटी लैब ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत में पत्रकारों के फोन को पेगासस स्पायवेयर द्वारा निशाना बनाया गया था. रिपोर्ट के अनुसार, एमनेस्टी का कहना है कि उसे इस बात के सबूत मिले हैं कि एक अज्ञात सरकारी एजेंसी द्वारा पेगासस का इस्तेमाल भारत में दो पत्रकारों- द वायर के संस्थापक संपादक सिद्धार्थ वरदराजन और खोजी पत्रकारों के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (ओसीसीआरपी) के आनंद मंगनाले के मोबाइल फोन से छेड़छाड़ करने के लिए किया गया था. एमनेस्टी ने 28 दिसंबर को वाशिंगटन पोस्ट द्वारा की गई व्यापक पड़ताल के साथ ये निष्कर्ष जारी किए हैं. यह दूसरी बार है जब वरदराजन को इजरायल के स्पायवेयर से निशाना बनाया गया है. 2021 में ‘पेगासस प्रोजेक्ट’ नाम की वैश्विक पड़ताल में उन समेत कई अन्य पत्रकारों, विपक्षी नेताओं और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को पेगासस से निशाना बनाए जाने की बात सामने आई थी. मंगनाले के फोन में स्पायवेयर मिलना विशेष रूप से चिंताजनक है क्योंकि ऐसा लगता है कि उनके द्वारा अडानी समूह से संबंधित रिपोर्टिंग के चलते उन्हें निशाना बनाया गया. एमनेस्टी ने कहा कि उसकी सिक्योरिटी लैब ने ‘पहली बार जून 2023 में एक नियमित तकनीकी निगरानी अभ्यास के दौरान भारत में कुछ लोगों को लेकर पेगासस स्पायवेयर के नए तरह के खतरों के संकेत देखे थे, इसके कई महीनों पहले मीडिया ने बताया था कि भारत सरकार एक नया कमर्शियल स्पाइवेयर सिस्टम खरीदना चाह रही थी.’ वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस साल अक्टूबर में आईफोनधारकों को मिले अलर्ट के तुरंत बाद मोदी सरकार ने इसे दबाने का प्रयास किया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने भारत में कंपनी के अधिकारियों से अलर्ट वापस लेने और इसे भूल बताने को कहा था.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है कि विपक्षी दलों का ‘इंडिया’ गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर लड़ेगा. डेक्कन हेराल्ड के अनुसार, बंगाल में एक रैली संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन देशभर में भगवा खेमे का मुकाबला करेगा और पश्चिम बंगाल में भाजपा के खिलाफ लड़ाई की अगुवाई टीएमसी करेगी. सूत्रों के मुताबिक, ममता का बयान कांग्रेस को उसकी शर्तों पर सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर समझौता करने के लिए मजबूर करने का प्रयास हो सकता है. दिल्ली में कई मुद्दों पर समय-समय पर संयुक्त विरोध प्रदर्शन के बावजूद उनके प्रतिद्वंद्वी लेफ्ट ने स्पष्ट रूप से तृणमूल के साथ किसी भी चुनावी गठबंधन से इनकार कर दिया है.

क़तर में आठ पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारियों को अक्टूबर में सुनाई गई मौत की सजा को घटा दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, कतर की अपीलीय अदालत ने गुरुवार (28 दिसंबर) को उनकी मौत की सजा को अलग-अलग अवधि के कारावास में बदल दिया. भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान में अदालत के फैसले का जिक्र करते हुए बताया कि कतर में भारतीय राजदूत विपुल के साथ पूर्व नौसेना अधिकारियों के परिवार के सदस्य भी उस समय अपीलीय अदालत में मौजूद थे, जब आदेश जारी किया गया.इस बार भी पहले की ही तरह मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि वह ‘इस मामले की कार्यवाही की गोपनीय और संवेदनशील प्रकृति के कारण’ इस समय कोई और टिप्पणी नहीं करेगा. अगस्त 2022 में बिना किसी आरोप के हिरासत में लिए गए आठ पूर्व नौसेना अधिकारी एक निजी फर्म- दहरा ग्लोबल टेक्नोलॉजीज एंड कंसल्टेंसी सर्विसेज के लिए काम कर रहे थे, जो कतर के सशस्त्र बलों को प्रशिक्षण और उससे संबंधित सर्विस दिया करती थीं. ख़बरों के अनुसार, उन पर जासूसी का आरोप लगाया गया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहली अमृत भारत ट्रेन को शुरू करने से पहले सामने आया है कि इन गाड़ियों में सेकेंड, स्लीपर क्लास का किराया सामान्य एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में 15-17% अधिक है. द हिंदू के मुताबिक, 30 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के अयोध्या से शुरू होने वाली इस ट्रेन में केवल सेकेंड, स्लीपर क्लास के ही डिब्बे हैं. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि अगर इन दो श्रेणियों के किराए की तुलना वर्तमान में चल रही अन्य मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों से करें, तो अमृत भारत का किराया 15 से 17 प्रतिशत अधिक है. अन्य मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों में एक से 50 किमी के बीच आने वाले गंतव्य तकसेकेंड क्लास के सफर के लिए न्यूनतम टिकट की कीमत 30 रुपये है, जिसमें आरक्षण शुल्क और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. अमृत भारत में यह राशि 35 रुपये है. रेलवे द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार, रियायती टिकट और फ्री कॉम्प्लीमेंट्री पास के टिकट, जिन्हें रीइंबर्स नहीं किया जा सकता, इन ट्रेनों में स्वीकार्य नहीं होंगे.

दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज में भगवद गीता पर सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया गया है. द टेलीग्राफ के मुताबिक, डीयू के रामानुजन कॉलेज में फैकल्टी सदस्यों और शोधार्थियों के लिए भगवद गीता की शिक्षाओं पर आधारित 20 दिन का सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम 22 दिसंबर से शुरू हुआ है और 10 जनवरी, 2024 तक चलेगा. इसमें 18 व्याख्यान सहित 20 सत्र होंगे. कॉलेज द्वारा जारी एक कॉन्सेप्ट नोट के अनुसार, चयनित व्याख्यानों में अर्जुन विषाद योग, सांख्य योग, कर्म योग, ज्ञान योग, कर्म संन्यास योग, ध्यान योग, विज्ञान योग, अक्षर परब्रह्म योग, राज विद्या योग, विभूति योग, विश्वरूप संदर्शन योग, भक्ति योग और मोक्ष संन्यास योग शामिल हैं. दो फैकल्टी सदस्यों के अनुसार, यह पहली बार है कि डीयू का कोई कॉलेज इस तरह का कोर्स पेश कर रहा है. डीयू अकादमिक परिषद की सदस्य प्रोफेसर माया जॉन ने पाठ्यक्रम के औचित्य पर सवाल उठाया है.

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में एक पोल्ट्री फार्म में आग लगने से 5,000 मुर्गे और चूज़े ज़िंदा जल गए. एनडीटीवी के अनुसार, घटना बुधवार देर रात हुई थी. बताया गया है कि फार्म में लगभग 12,000 मुर्गे-मुर्गियां थे. पोल्ट्री फार्म के मालिक ने दावा किया कि उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है. पुलिस ने इस बाबत केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. अब तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है.