उत्तर प्रदेश: छेड़छाड़ का विरोध करने पर दलित महिला को तेल की गर्म कड़ाही में धकेला गया

उत्तर प्रदेश के बागपत ज़िले का मामला. बीते 27 दिसंबर को एक तेल मिल के मालिक और उसके दो सहयोगियों ने एक महिला का यौन उत्पीड़न करने कोशिश की थी. इसका विरोध करने पर आरोपियों ने कथित तौर पर उसे गर्म तेल के कड़ाही में धकेल दिया था. पुलिस ने कहा कि तीनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

(प्रतीकात्मक फोटो साभार: Pixabay)

उत्तर प्रदेश के बागपत ज़िले का मामला. बीते 27 दिसंबर को एक तेल मिल के मालिक और उसके दो सहयोगियों ने एक महिला का यौन उत्पीड़न करने कोशिश की थी. इसका विरोध करने पर आरोपियों ने कथित तौर पर उसे गर्म तेल के कड़ाही में धकेल दिया था. पुलिस ने कहा कि तीनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

(प्रतीकात्मक फोटो साभार: Pixabay)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक 18 वर्षीय दलित महिला को तेल मिल के मालिक और उसके दो सहयोगियों द्वारा यौन उत्पीड़न की कोशिश का विरोध करने पर कथित तौर पर गर्म तेल की कड़ाही में धकेलने का मामला सामने आया है. घटना बीते बुधवार (27 दिसंबर) शाम की है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि इससे महिला के शरीर का आधा हिस्सा, टांगें और हाथ जल गए. उसे नई दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के मुताबिक, तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

क्षेत्र के पुलिस स्टेशन प्रभारी ने बताया, ‘हमने तेल मिल मालिक और उसके दो सहयोगियों को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया है. बुधवार रात महिला के भाई द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई.’

अपनी पुलिस शिकायत में महिला के भाई ने कहा कि वे पिछले चार महीनों से तेल मिल में मजदूर के रूप में काम कर रहे थे.

भाई ने आरोप लगाया, ‘मेरी बहन 27 दिसंबर की शाम को मिल में काम कर रही थी, जब मिल मालिक और उसके दो सहयोगियों ने उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की. जब उसने विरोध किया, तो उन्होंने पहले उसे जातिसूचक गालियां दीं और फिर उसे परिसर में रखे गर्म तेल के बर्तन में धकेल दिया और भाग गए.’

भाई ने कहा कि वे पहले अपनी बहन को स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां से उसे दिल्ली के अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

बागपत के डिप्टी एसपी विजय चौधरी ने कहा, ‘क्षेत्रीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज होने के तुरंत बाद हमने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हमें बताया गया है कि महिला की हालत स्थिर है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि दोषियों को उनके घृणित कृत्य के लिए कड़ी सजा मिले.’

bandarqq pkv games dominoqq