द वायर बुलेटिन: आज की ज़रूरी ख़बरों का अपडेट.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार आगामी लोकसभा चुनाव में उन्हें प्रचार करने से रोकने के लिए गिरफ्तार कराना चाहती है. द हिंदू के मुताबिक, केजरीवाल ने भाजपा पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी ईमानदारी उनकी सबसे बड़ी संपत्ति है. आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल बुधवार को तीसरी बार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के भेजे समन पर हाजिर नहीं हुए थे. उनका कहना है कि मेरे वकीलों ने ईडी के समन को अवैध बताया है. केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने ईडी को पत्र लिखकर बता दिया है कि उनका समन अवैध है, लेकिन अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. उन्होंने सवाल उठाया कि ‘क्यों मुझे लोकसभा चुनाव से पहले समन भेजे जा रहे हैं? ऐसा इसलिए है क्योंकि भाजपा मुझसे पूछताछ नहीं, बल्कि ईडी से गिरफ्तार कराना चाहती है.’ ज्ञात हो कि केजरीवाल को आबकारी नीति घोटाले के मामले में समन भेजे गए हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ लगाई गई एक याचिका खारिज कर दी. इस याचिका में खेड़ा ने हाईकोर्ट के उस निर्णय को चुनौती दी थी जहां उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में खेड़ा के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही रद्द करने से इनकार कर दिया था. द हिंदू के मुताबिक, शीर्ष अदालत की पीठ ने कहा कि वह हाईकोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप करने के इच्छुक नहीं हैं. पिछले साल 20 मार्च को शीर्ष अदालत ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए खेड़ा के खिलाफ असम और उत्तर प्रदेश में दर्ज तीन एफआईआर को जोड़ दिया था और उनकी अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाते हुए मामले को लखनऊ के हजरतगंज पुलिस थाने में स्थानांतरित कर दिया था. इस मामले में लखनऊ कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी. खेड़ा कथित टिप्पणी के लिए अदालत में बिना शर्त माफी मांग चुके हैं.
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) खेल मंत्रालय द्वारा अपने निलंबन को अगले सप्ताह अदालत में चुनौती देगा. इसने आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए 16 जनवरी को कार्यकारी समिति की बैठक भी बुलाई है. डब्ल्यूएफआई की ओर से कहा गया है कि वह न तो निलंबन को स्वीकार करता है और न ही खेल के रोजमर्रा के मामलों के प्रबंधन के लिए आईओए द्वारा गठित तदर्थ समिति को मान्यता देता है. द हिंदू के मुताबिक, डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि यह निलंबन हमें स्वीकार्य नहीं है क्योंकि हम लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए हैं.
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी की बेटी और वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की संस्थापक वाईएस शर्मिला गुरुवार को कांग्रेस में शामिल हो गईं. उन्होंने अपनी पार्टी के कांग्रेस में विलय की भी घोषणा की और कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी वह उसे निभाएंगी. शर्मिला पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुईं. शर्मिला आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की छोटी बहन हैं. एनडीटीवी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना उनके पिता का सपना था और उन्हें इसमें योगदान देकर खुशी होगी. उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह तेलंगाना में कांग्रेस की जीत का हिस्सा थीं. उन्होंने हालिया संपन्न विधानसभा चुनाव में के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति की सरकार के खिलाफ कांग्रेस को अपना समर्थन देने की घोषणा की थी.
मेघालय का प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन हाइनीवट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल (एचएनएलसी) बुधवार को केंद्र सरकार और राज्य सरकार के साथ त्रिपक्षीय शांति वार्ता से यह कहते हुए पीछे हट गया कि उसके सदस्यों को क्षमा प्रदान करने की उनकी मांग नहीं मानी गई है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, यह जानकारी संगठन ने एक बयान जारी करके दी है. केंद्र के वार्ताकार एके मिश्रा को लिखे पत्र में संगठन के स्वयंभू प्रमुख और कमांडर-इन-चीफ बॉबी मार्विन ने कहा कि हमें आपको यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि न चाहते हुए भी हम आपकी सरकार के साथ शांति वार्ता से खुद को अलग कर रहे हैं. यह निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति के कारण लिया गया है क्योंकि हमारी सामान्य मांगें पूरी नहीं हुई हैं.