उत्तर प्रदेश: कथित प्रेम संबंध को लेकर दलित व्यक्ति को बंधक बनाकर पीटा, मौत

मामला मुज़फ़्फ़रनगर ज़िले के खतौली थाना क्षेत्र के जसोला गांव का है, जहां एक 21 वर्षीय दलित व्यक्ति को गांव के ही कुछ लोगों ने घर में बंधक बनाकर कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने बताया है कि प्रथमदृष्टया मामला प्रेम संबंध से जुड़ा है.

(प्रतीकात्मक फोटो साभार: Pixabay)

मामला मुज़फ़्फ़रनगर ज़िले के खतौली थाना क्षेत्र के जसोला गांव का है, जहां एक 21 वर्षीय दलित व्यक्ति को गांव के ही कुछ लोगों ने घर में बंधक बनाकर कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने बताया है कि प्रथमदृष्टया मामला प्रेम संबंध से जुड़ा है.

(प्रतीकात्मक फोटो साभार: Pixabay)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र में 21 वर्षीय एक दलित व्यक्ति को उसके ‘प्रेम संबंध’ को लेकर कुछ लोगों ने एक घर में बंधक बनाकर कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला.

एनडीटीवी की रिपोर्ट पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह घटना जसोला गांव में रविवार रात को हुई और पीड़ित की पहचान अंकित के रूप में हुई.

खतौली सर्कल अधिकारी (सीओ) रवि शंकर ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अंकित को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

अधिकारी ने बताया कि अंकित के परिवार द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, एक महिला के साथ प्रेम संबंध को लेकर उसे रविवार शाम से घर में बंधक बनाकर रखा गया था.

अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, अंकित कुत्ते पालने और बेचने का काम करता था. रविवार की रात करीब आठ बजे एक किशोर अंकित को कोई कुत्ता देखने चलने के नाम पर बुलाकर ले गया. वापस न आने पर परिजनों को पता चला कि वो गांव में ही एक सोनू सैनी के घर गया था. परिजनों के पहुंचने पर सोनू ने दरवाजा नहीं खोला. इस पर भीड़ जमा हो गई, जिसने पुलिस को फोन किया.

पुलिस ने पहुंचकर दरवाजा खुलवाया, तो घर के अंदर अंकित बंधा मिला. उनके शरीर पर बुरी तरह पीटे जाने के निशान थे. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सीओ रवि शंकर ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला प्रेम संबंध का लग रहा है. मृतक के पिता की शिकायत पर महिला समेत चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.