धर्मपुरी पुलिस ने तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई के ईसाई युवाओं के एक समूह के साथ हुए विवाद को लेकर केस दर्ज किया है. समूह ने 8 जनवरी को पापिरेड्डीपट्टी के पास बोम्मिडी में सेंट लूर्डेस चर्च में अन्नामलाई के प्रवेश पर आपत्ति जताई थी.
नई दिल्ली: तमिलनाडु की धर्मपुरी पुलिस ने कथित तौर पर धार्मिक शत्रुता को बढ़ावा देने के आरोप में राज्य भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके खिलाफ आईपीसी की तीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
भाजपा नेता के खिलाफ ईसाई युवाओं के एक समूह के साथ उनके विवाद को लेकर मामले दर्ज किए गए हैं. समूह ने रविवार (8 जनवरी) को पापिरेड्डीपट्टी के पास बोम्मिडी में सेंट लूर्डेस चर्च के बाहर उनकी रैली के दौरान चर्च में उनके प्रवेश पर आपत्ति जताई थी.
अन्नामलाई ने अपनी रैली के दौरान पापिरेड्डीपट्टी में सेंट लूर्डेस चर्च में प्रवेश कर मदर मैरी की प्रतिमा पर माला चढ़ाने का प्रयास किया था. हालांकि, वहां एकत्र ईसाई युवाओं ने नारे लगाए और चर्च में उनके प्रवेश पर आपत्ति जताई.
भाजपा नेता उनसे यह कहते हुए उलझ गए कि क्या चर्च उनके नाम पर है और अगर वह 10,000 लोगों को इकट्ठा करके धरना देंगे तो वे क्या कर लेंगे.
पी. पल्लीपट्टी के 28 वर्षीय कार्तिक ने भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत की थी. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आईपीसी की तीन धाराओं 153(ए)(ए), 504, 505(2) के तहत मामला दर्ज किया.
द प्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी बीच, भाजपा के राज्य उपाध्यक्ष नारायणन तिरुपति ने कहा कि पुलिस को अन्नामलाई की यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था की समस्या पैदा करने के लिए प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी.