कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजय की बेटी टी. वीना की स्वामित्व वाली आईटी कंपनी द्वारा किए गए कथित उल्लंघनों की जांच का आदेश दिया है. माकपा ने इसे भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध क़रार दिया है. पार्टी की ओर से कहा गया कि आईटी फर्म के ख़िलाफ़ जांच का उस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
नई दिल्ली: कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) [सीपीएम/माकपा] ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की बेटी टी. वीना की स्वामित्व वाली कंपनी एक्सलॉजिक सॉल्यूशंस में चल रही केंद्रीय जांच को भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, माकपा के राज्य सचिव एमवी गोविंदन ने बीते रविवार (14 जनवरी) को कहा कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की बेटी टी. वीना के स्वामित्व वाले एक्सलॉजिक सॉल्यूशंस के खिलाफ केंद्रीय जांच में राजनीतिक प्रतिशोध की बू आती है.
उन्होंने कहा कि वीना को सिर्फ इसलिए निशाना बनाया जा रहा है, क्योंकि वह मुख्यमंत्री की बेटी हैं.
गोविंदन ने जांच का स्वागत करते हुए कहा, ‘जांच केंद्र में भाजपा सरकार के इशारे पर राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई के अलावा और कुछ नहीं है.’
उन्होंने दावा किया कि पार्टी डरने वाली नहीं है.
गोविंदन ने कहा कि एनडीए सरकार राजनीतिक लाभ के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है और आईटी फर्म के खिलाफ जांच का पार्टी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा, ‘सरकारी एजेंसी को जांच पूरी करने दीजिए.’
उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ कांग्रेस के रुख की भी निंदा की. गोविंदन ने कहा, ‘इस पर उनका कोई निश्चित रुख नहीं है. कुछ राज्यों में वे केंद्रीय एजेंसियों के कदम का विरोध करते हैं और कुछ राज्यों में वे उनका समर्थन करते हैं.’
गोविंदन ने कहा, ‘मीडिया को इस गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए कि जांच के कारण माकपा को किसी भी तरह से नुकसान होगा.’
उन्होंने यह भी बताया कि मीडिया जांच को लेकर माकपा के खिलाफ नकारात्मक अभियान में लगा हुआ है. गोविंदन पार्टी की दो दिवसीय राज्य समिति की बैठक के बाद मीडिया से बात कर रहे थे.
रिपोर्ट के अनुसार, यह पता चला है कि बैठक में वीना के स्वामित्व वाली आईटी कंपनी के खिलाफ कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा दिए गए जांच के आदेश पर चर्चा नहीं की गई.
कॉरपोरेट मामलों के महानिदेशक ने बीते 11 जनवरी को एक्सलॉजिक सॉल्यूशंस, कोचीन मिनरल्स एंड रूटाइल लिमिटेड और केरल राज्य औद्योगिक विकास निगम द्वारा किए गए कथित उल्लंघनों की जांच का आदेश दिया था.
जांच का आदेश कंपनी रजिस्ट्रार द्वारा प्रस्तुत एक रिपोर्ट के आधार पर दिया गया था, जिसमें कंपनी अधिनियम के तहत विभिन्न उल्लंघनों और अपराधों पर प्रकाश डाला गया था.