भारतीय सेना का धर्मनिरपेक्ष और अराजनीतिक होना ही इसकी ताकत है: शीर्ष सैन्य अधिकारी

पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने एक समारोह में सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि अराजनीतिक और धर्मनिरपेक्ष सिद्धांतों पर टिके रहना और इस तथ्य को पहचानना ज़रूरी है कि इन मोर्चों पर कोई भी समझौता या इनके पालन में कमी सेना के लिए हानिकारक होगी.

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार. (फोटो साभार: X/@westerncomd_IA)

पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने एक समारोह में सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि अराजनीतिक और धर्मनिरपेक्ष सिद्धांतों पर टिके रहना और इस तथ्य को पहचानना ज़रूरी है कि इन मोर्चों पर कोई भी समझौता या इनके पालन में कमी सेना के लिए हानिकारक होगी.

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार. (फोटो साभार: X/@westerncomd_IA)

नई दिल्ली: पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने भारतीय सेना की ताकत इसकी ‘अराजनीतिक’ और ‘धर्मनिरपेक्ष प्रकृति’ को बताया है. उन्होंने कहा कि इन सिद्धांतों के साथ कोई भी समझौता सेना को क्षति पहुंचाएगा.

लेफ्टिनेंट जनरल कटियार ने 13 जनवरी (शनिवार) को पश्चिमी कमान के अलंकरण समारोह में सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘भारतीय सेना को जो बात सबसे अलग बनाती है, वह यह है कि हम दो महत्वपूर्ण सिद्धांतों का सख्ती से पालन करते हैं. पहला- हमारा धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण और दूसरा हमारा अराजनीतिक चरित्र. इसका मतलब है कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और राजनीति से दूर रहते हैं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘अराजनीतिक और धर्मनिरपेक्ष सिद्धांतों पर टिके रहना और इस तथ्य को पहचानना जरूरी है कि इन मोर्चों पर कोई भी समझौता या इनके पालन में कमी सेना के लिए हानिकारक होगी.’

लेफ्टिनेंट जनरल द्वारा कही गईं बातों का एक वीडियो इस लिंक पर उपलब्ध है.

लेफ्टिनेंट जनरल कटियार ने कहा कि भविष्य में होने वाले किसी भी युद्ध में महिला सैनिक बेहद अहम भूमिका निभाएंगी. उन्होंने कहा, ​‘सेना में महिला सैनिकों की भर्ती के लिए खाका तैयार किया जा रहा है.​’

समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि सेना की पश्चिमी कमान के प्रमुख ने अतीत में भारतीय सेना के जवानों द्वारा किए गए साहसी कार्यों को प्रेरणा लेने के लिए महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि भविष्य में युद्ध में, प्रौद्योगिकी में प्रगति की सभी बातों के बीच, सैनिकों की भूमिका महत्वपूर्ण बनी रहेगी.

उन्होंने कहा, ​​‘सभी पदों, सभी रैकों को अपने पेशेवर विकास और शारीरिक स्वस्थता (फिजिकल फिटनेस) पर भी ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि अगली लड़ाई हाई-टेक होगी और यह कठिन क्षेत्र में भी होगी.​’

लेफ्टिनेंट जनरल कटियार ने जुलाई 2023 में वर्तमान पद संभाला था. इससे पहले वह भारतीय सेना के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) थे. जनरल कटियार को 2021 में विशिष्ट सेवा के लिए अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया था.

इस रिपोर्ट को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.