त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से भाजपा शासन के तहत सबसे गरीब लोगों को विकास ने छुआ है और ऐसी सर्वव्यापी प्रगति केवल ‘रामराज्य’ में ही संभव है.
नई दिल्ली: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से कुछ दिन पहले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पहले से ही ‘रामराज्य’ का अनुभव कर रहा है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अगरतला शहर के केर चौमुहानी में एक काली मंदिर में स्वच्छता अभियान में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए साहा ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ पहल के माध्यम से शासन में पारदर्शिता लाने और सर्वांगीण विकास के लिए मोदी की सराहना की.
2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से भाजपा शासन के तहत शासन और विकास के लाभों पर जोर देते हुए साहा ने कहा कि सबसे गरीब लोगों को विकास ने छुआ है और ऐसी सर्वव्यापी प्रगति केवल ‘रामराज्य’ में ही संभव है.
‘रामराज्य’ के बारे में बोलते हुए साहा ने दावा किया कि यह सभी के लिए न्याय और लाभ सुनिश्चित करेगा और कहा कि भारत पीएम मोदी के राज में इस चरण से गुजर रहा है.
‘500 वर्षों के संघर्ष के बाद राम मंदिर के अभिषेक का श्रेय’ प्रधानमंत्री को देते हुए साहा ने कहा कि मंदिर का उद्घाटन सभी भारतीयों की स्मृति में एक मील का पत्थर होगा.
इस सप्ताह की शुरुआत में राम मंदिर यात्रा की शुरुआत से पहले त्रिपुरा में एक राज्यव्यापी स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत सीएम साहा, केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक, अगरतला के मेयर दीपक मजूमदार और अन्य लोगों को सड़कों पर सफाई करते देखा गया.