उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे चार मज़दूर करंट लगने से झुलसे

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे ये मज़दूर बिजली के खंभों को हटा रहे थे, तभी बिजली विभाग द्वारा बंद की गई आपूर्ति बहाल कर दी गई. अधिकारियों ने बताया कि चीफ इंजीनियर ने शटडाउन के बावजूद बिजली आपूर्ति फिर से शुरू होने की जांच करने और ज़िम्मेदार व्यक्ति के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर: स्पेशल अरेंजमेंट)

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे ये मज़दूर बिजली के खंभों को हटा रहे थे, तभी बिजली विभाग द्वारा बंद की गई आपूर्ति बहाल कर दी गई. अधिकारियों ने बताया कि चीफ इंजीनियर ने शटडाउन के बावजूद बिजली आपूर्ति फिर से शुरू होने की जांच करने और ज़िम्मेदार व्यक्ति के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

(प्रतीकात्मक फोटो साभार: Pixabay)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे चार मजदूर बुधवार (17 जनवरी) शाम को बिजली का झटका लगने से झुलस गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मजदूर बिजली के खंभों को हटा रहे थे, तभी बिजली विभाग द्वारा बंद की गई आपूर्ति बहाल हो गई. मजदूरों को एक निजी कंपनी ने शहर की सड़कों के चौड़ीकरण के लिए खंभे हटाने के लिए काम पर रखा था.

जिला प्रशासन मजदूरों के इलाज का ख्याल रख रहा है.

पुलिस ने कहा कि घटना लापरवाही का नतीजा है और मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी. एडीएम (सिटी) ज्योति सिंह के साथ अतिरिक्त एसपी (सिटी) अखिलेश भदौरिया, सर्कल अधिकारी (सिविल लाइंस) अर्पित कपूर और बिजली निगम के मुख्य अभियंता आरके बंसल ने जिला अस्पताल में पीड़ितों से मुलाकात की.

क्षेत्र के जूनियर इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया और उपमंडल अधिकारी (एसडीओ) से स्पष्टीकरण देने को कहा गया है.

अधिकारियों ने बताया कि चीफ इंजीनियर ने एक्सईएन (कार्यकारी इंजीनियर) को यह जांच करने का भी आदेश दिया है कि शटडाउन के बावजूद बिजली आपूर्ति फिर से कैसे शुरू की गई और गलती करने वाले कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

एएसपी अखिलेश भदौरिया ने कहा, ‘चार मजदूर करंट की चपेट में आ गए और घायल हो गए. दो मजदूरों की हालत गंभीर है और उनमें से एक को उच्च इलाज के लिए दिल्ली स्थानांतरित कर दिया गया है.’