जम्मू-कश्मीर के राजौरी ज़िले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास गुरुवार सुबह यह घटना हुई. मृतक की पहचान अग्निवीर योजना के तहत भर्ती लुधियाना जिले के अजय सिंह के रूप में हुई. उनके परिवार में पिता और मां हैं. उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार को उनके घर पहुंचने की उम्मीद है.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पास गुरुवार (19 जनवरी) सुबह एक लैंडमाइन विस्फोट के बाद अग्निवीर योजना के तहत भर्ती एक युवा सैनिक की मौत हो गई और उनके दो सेना सहयोगी घायल हो गए. सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने कहा, ‘सुबह की गश्त के दौरान एक सैनिक ने अनजाने में एक लैंडमाइन पर कदम रख दिया, जिससे वह और दो अन्य घायल हो गए. उन्हें गहरी चोटें आईं. तीनों को उधमपुर के सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल जवान की मौत हो गई.’
सूत्रों के अनुसार, शहीद सैनिक की पहचान लुधियाना जिले में सरदारन गांव के अजय सिंह के रूप में की गई, जबकि सिपाही बलवंत सिंह और नायब सूबेदार धरमिंदर सिंह का इलाज करा जारी है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अजय सिंह के परिवार में उनके पिता काला सिंह और मां लक्ष्मी हैं. उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार को घर पहुंचने की उम्मीद है.