उत्तर प्रदेश पुलिस के 60 हज़ार कॉन्स्टेबल पदों के लिए 50 लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया

उत्तर प्रदेश पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भर्ती के लिए आवेदन बंद करने के समय 50.14 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. सभी आवेदकों में से 15 लाख महिलाएं हैं, जिन्होंने 12,000 आरक्षित सीटों के लिए आवेदन किया है. पुरुष आवेदकों की संख्या 35 लाख है. एक पद के लिए लगभग 83 दावेदार हैं.

(प्रतीकात्मक फोटो साभार: फेसबुक)

उत्तर प्रदेश पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भर्ती के लिए आवेदन बंद करने के समय 50.14 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. सभी आवेदकों में से 15 लाख महिलाएं हैं, जिन्होंने 12,000 आरक्षित सीटों के लिए आवेदन किया है. पुरुष आवेदकों की संख्या 35 लाख है. एक पद के लिए लगभग 83 दावेदार हैं.

(प्रतीकात्मक फोटो साभार: फेसबुक)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में 50 लाख से अधिक युवाओं ने कॉन्स्टेबल के 60,244 पदों के लिए आवेदन किया है क्योंकि यूपी पुलिस अब तक का सबसे बड़ा भर्ती अभियान चला रही है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि 2009 में गठन के बाद से यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) को सबसे अधिक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं.

सभी आवेदकों में से 15 लाख महिलाएं हैं, जिन्होंने 12,000 आरक्षित सीटों के लिए आवेदन किया है.

भर्ती प्रक्रिया 27 दिसंबर, 2023 को शुरू हुई है.

यूपीपीआरपीबी की अध्यक्ष डीजी रेणुका मिश्रा ने कहा, ‘ऑनलाइन पंजीकरण विंडो लॉक हो गई है. आवेदन में शुल्क समायोजन और संशोधन 20 जनवरी तक किए जा सकते हैं.’

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि विंडो लॉक करने के समय 50.14 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. उन्होंने कहा कि बोर्ड को शुरू में लगभग 32 लाख आवेदन की उम्मीद थी और 18 फरवरी को प्रस्तावित लिखित परीक्षा के लिए 6,500 से अधिक केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया गया था.

उन्होंने बताया कि अब दो या तीन पालियों में परीक्षा कराने की योजना बनाई जा रही है.

अधिकारी ने कहा कि एक पद के लिए लगभग 83 दावेदार हैं. उन्होंने कहा, ‘आवेदकों में लगभग 35 लाख पुरुष और 15 लाख महिलाएं हैं, यानी एक पद के लिए पुरुष वर्ग में 66 और महिला वर्ग में 125 दावेदार हैं.’

उन्होंने बताया कि भर्तियों के बाद यूपी पुलिस में महिला कर्मचारियों की संख्या सबसे ज्यादा होगी.

अधिकारी ने माना कि इतने बड़े पैमाने पर परीक्षा आयोजित करना एक बड़ी चुनौती होगी. उम्मीदवारों के लिए सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड रेलवे और रोडवेज अधिकारियों के साथ बैठक करेगा. इसने ​‘सॉल्वर गैंग​’ को रोकने के लिए एसटीएफ और जिला पुलिस को भी अलर्ट रहने को कहा है.