झारखंड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का दूसरा चरण बुधवार से शुरू होना था. पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया है कि राहुल गांधी के किसान संगठनों के दिल्ली मार्च के मद्देनज़र राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने के चलते झारखंड के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.
नई दिल्ली: झारखंड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का दूसरा चरण, जो बुधवार, 14 फरवरी, 2024 को शुरू होने वाला था, रद्द कर दिया गया है.
द हिंदू के अनुसार, पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि ऐसा इसलिए हुआ है कि राहुल गांधी राष्ट्रीय राजधानी में किसानों के आंदोलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं.
बताया गया है कि तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक अब गढ़वा जिले के रंका में मनरेगा श्रमिकों के साथ निर्धारित बातचीत अब वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश और अन्य पार्टी नेताओं द्वारा की जाएगी.
गांधी को झारखंड में यात्रा के दूसरे चरण के लिए बुधवार को छत्तीसगढ़ से गढ़वा जिले के रास्ते पहुंचना था.
कांग्रेस प्रवक्ता सोनल शांति ने कहा, मंगलवार देर रात लिए गए निर्णय के अनुसार, भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत झारखंड में सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.
शांति ने कहा कि आगे झारखंड में दोबारा यात्रा शुरू होने की संभावना नहीं है.
उन्होंने कहा कि एआईसीसी महासचिव जयराम रमेश, झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, एनएसयूआई प्रभारी कन्हैया कुमार और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब रंका में मनरेगा कार्यकर्ताओं के साथ निर्धारित बातचीत में भाग लेंगे.
झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पहले कहा था कि राहुल गांधी को एक ‘विशेष उद्देश्य’ के लिए दिल्ली रवाना होना पड़ा.
झारखंड में गांधी की यात्रा का पहला चरण फरवरी के पहले सप्ताह में हुआ. इसने 2 फरवरी को पश्चिम बंगाल से झारखंड में प्रवेश किया था और 6 फरवरी को ओडिशा निकल गई थी.
15 फरवरी को बिहार में प्रवेश करने से पहले, राहुल गांधी का दूसरे चरण में दो दिनों के लिए झारखंड में रहने का कार्यक्रम था.
14 जनवरी को मणिपुर में शुरू भारत जोड़ो न्याय यात्रा 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होने से पहले 67 दिनों में 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली है, जो 15 राज्यों के 110 जिलों से होकर गुजरेगी.
पंजाब के आंदोलनकारी किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून और ऋण माफी सहित विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली तक मार्च करने की योजना बना रहे हैं.