2018-22 के दौरान राजनीतिक दलों की अज्ञात स्रोतों से आय बढ़कर 72% हो गई: सुप्रीम कोर्ट में पेश डेटा

सुप्रीम कोर्ट में पेश किए आंकड़ों के अनुसार, कुल अज्ञात आय - यानी 20,000 रुपये से कम की दान राशि, कूपन की बिक्री आदि - में कमी नहीं देखी गई है. 2014-2015 से 2016-2017 के दौरान यह 2,550 करोड़ रुपये थी, जो 2018-19 से 2021-2022 के दौरान बढ़कर 8,489 करोड़ रुपये हो गई.

(प्रतीकात्मक फोटो: Pexels/pexels license)

सुप्रीम कोर्ट में पेश किए आंकड़ों के अनुसार, कुल अज्ञात आय – यानी 20,000 रुपये से कम की दान राशि, कूपन की बिक्री आदि – में कमी नहीं देखी गई है. 2014-2015 से 2016-2017 के दौरान यह 2,550 करोड़ रुपये थी, जो 2018-19 से 2021-2022 के दौरान बढ़कर 8,489 करोड़ रुपये हो गई.

(इलस्ट्रेशन: द वायर)

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में पेश किए गए आंकड़े दर्शाते हैं कि साल 2018 से 2022 के बीच 20,000 रुपये से कम के चंदे से राजनीतिक दलों की ‘अज्ञात आय’ में ‘कमी नहीं देखी गई’ है.

जस्टिस संजीव खन्ना द्वारा दिए गए फैसले में कहा गया है, ‘कुल अज्ञात आय – यानी 20,000 रुपये से कम की दान राशि, कूपन की बिक्री आदि – में कमी नहीं देखी गई है. 2014-2015 से 2016-2017 के दौरान यह 2,550 करोड़ रुपये थी, जो 2018-19 से 2021-2022 के दौरान बढ़कर 8,489 करोड़ रुपये हो गई.’

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, फैसले में कहा गया है कि ‘राष्ट्रीय दलों के लिए अज्ञात स्रोतों से आय का हिस्सा 2014-2015 से 2016-2017 के दौरान 66% था, जो 2018-2019 से 2021-2022 के दौरान बढ़कर 72% हो गया. वर्ष 2019-2020 और 2021-2022 के बीच चुनावी बॉन्ड से आय राष्ट्रीय दलों की कुल अज्ञात आय का 81% रही है.’

अदालत ने कहा, ‘अन्य ज्ञात स्रोतों के बिना राष्ट्रीय दलों की कुल आय… 2014-2015 से 2016-2017 के दौरान 3,864 करोड़ रुपये थी, जो 2018-2019 से 2021-2022 के दौरान बढ़कर 11,829 करोड़ रुपये हो गई. 2018-2019 और 2021-2022 के बीच चुनावी बॉन्ड से आय राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की कुल आय का 58 प्रतिशत है.’

फैसले में चुनावी बॉन्ड से मिले चंदे पर 2017-2018 से 2022-2023 तक राजनीतिक दलों की वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट का भी हवाला दिया गया. आंकड़े दिखाते हैं कि 2018-2019 से 2022-2023 तक भाजपा को 6,566.1249 करोड़ रुपये मिले, जबकि कांग्रेस को 1,123.3155 करोड़ रुपये और तृणमूल कांग्रेस को 1,092.9875 करोड़ रुपये मिले.

फैसले में कहा गया, ‘उपलब्ध आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि चुनावी बॉन्ड के माध्यम से योगदान का अधिकांश हिस्सा उन राजनीतिक दलों को गया है जो केंद्र और राज्यों में सत्तारूढ़ दल हैं. बॉन्ड के माध्यम से योगदान/दान में भी पर्याप्त वृद्धि हुई है.’

याचिकाकर्ता गैर सरकारी संगठनों में से एक एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह ‘दिखाता है कि कॉरपोरेट घरानों द्वारा पार्टी-वार चंदा 2016-2017 से 2021-2022 तक कमोबेश स्थिर रहा है.’

अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता द्वारा प्रस्तुत मार्च 2018 से जुलाई 2023 तक 27 चरणों में बेचे गए विभिन्न मूल्यवर्ग के चुनावी बॉन्ड का डेटा दिखाता है कि ‘संख्या में 50 फीसदी से अधिक बॉन्ड और मूल्य के संदर्भ में 94 फीसदी बॉन्ड 1 करोड़ रुपये मूल्यवर्ग के थे.’

इस अवधि के दौरान बेचे गए कुल 13,791.8979 करोड़ रुपये के बॉन्ड में से 1 करोड़ रुपये मूल्यवर्ग के बॉन्ड की हिस्सेदारी 12,999 करोड़ रुपये थी. इस अवधि के दौरान 10 लाख रुपये मूल्यवर्ग के कुल 761.80 करोड़ रुपये के बॉन्ड और 1 लाख रुपये मूल्यवर्ग के 30.88 करोड़ रुपये के बॉन्ड भी बेचे गए.

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq bandarqq dominoqq pkv games slot pulsa pkv games pkv games bandarqq bandarqq dominoqq dominoqq bandarqq pkv games dominoqq bandarqq pkv games pkv games bandarqq dominoqq dominoqq pkv games bandarqq dominoqq https://sayalab.com.mx/lab/pkv-games/ https://sayalab.com.mx/lab/dominoqq/ https://sayalab.com.mx/lab/bandarqq/ https://blog.penatrilha.com.br/penatri/pkv-games/ https://blog.penatrilha.com.br/penatri/bandarqq/ https://blog.penatrilha.com.br/penatri/dominoqq/ http://dierenartsgeerens-mechelen.be/fileman/Uploads/logs/bocoran-admin-jarwo/ https://www.bumiwisata-indonesia.com/site/bocoran-admin-jarwo/ http://dierenartsgeerens-mechelen.be/fileman/Uploads/logs/depo-25-bonus-25/ http://dierenartsgeerens-mechelen.be/fileman/Uploads/logs/depo-50-bonus-50/ https://www.bumiwisata-indonesia.com/site/slot77/ https://www.bumiwisata-indonesia.com/site/kakek-merah-slot/ https://kis.kemas.gov.my/kemas/kakek-merah-slot/