आम चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने सरकारी पेट्रोल पंपों और ईंधन खुदरा विक्रेताओं से कल्याणकारी योजनाओं के मौजूदा होर्डिंग और बैनर हटाकर नए बैनर लगाने के लिए कहा है, जिसमें भाजपा का चुनावी नारा ‘मोदी की गारंटी’ लिखा है. साथ में सरकार की उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सिलेंडर देते पीएम की तस्वीर भी है.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दल पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. इस बीच, सरकारी पेट्रोल पंपों और ईंधन खुदरा विक्रेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के मौजूदा होर्डिंग्स और बैनरों को हटाकर नए बैनर लगाना शुरू कर दिया है, जिसमें भाजपा का चुनावी नारा ‘मोदी की गारंटी’ लिखा है.
इसमें कहा गया है कि ‘मोदी की गारंटी मतलब बेहतर जीवन.’ साथ में सरकार की फ्लैगशिप स्कीम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सिलेंडर देते पीएम की तस्वीर भी है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कथित तौर पर सभी सरकारी पेट्रोल पंपों के प्रबंधकों को यह सुनिश्चित करने के लिए ‘सहयोग’ करने के लिए कहा गया है कि नए फ्लेक्स होर्डिंग बुधवार तक लग जाएं.
सूत्रों ने कहा कि यह कदम तेल मंत्रालय के अनौपचारिक ‘आदेश’ पर उठाया जा रहा है और इससे तीन मुख्य सार्वजनिक क्षेत्र के ईंधन खुदरा विक्रेताओं – इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम – को कई सौ करोड़ रुपये का नुकसान होगा. ये कंपनियां देश के लगभग 88,000 पेट्रोल पंपों में से 90% का स्वामित्व या संचालन करती हैं.
हालांकि, चुनाव आयोग द्वारा बहुप्रतीक्षित आम चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा होने और आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद इन होर्डिंग्स को हटा दिया जाएगा.
इससे पहले मार्च 2021 में पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा चुनावों से पहले चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंपों से पीएम मोदी की तस्वीर वाले सभी होर्डिंग हटाने को कहा था.
भाजपा राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम सहित पांच राज्यों के हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में ‘मोदी की गारंटी’ के नारे के साथ सामने आई थी, जहां पार्टी तीन राज्यों में भारी बहुमत से विजयी हुई.