भारत दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक बना हुआ है: रिपोर्ट

वैश्विक स्तर पर हथियारों की बिक्री पर नज़र रखने वाले यूरोपीय थिंक टैंक स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत दुनिया का शीर्ष हथियार आयातक बना हुआ है, जो वैश्विक हथियारों की बिक्री का 9.8% हिस्सा है. रूस भारत का मुख्य हथियार आपूर्तिकर्ता है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर: X/@adgpi)

वैश्विक स्तर पर हथियारों की बिक्री पर नज़र रखने वाले यूरोपीय थिंक टैंक स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत दुनिया का शीर्ष हथियार आयातक बना हुआ है, जो वैश्विक हथियारों की बिक्री का 9.8% हिस्सा है. रूस भारत का मुख्य हथियार आपूर्तिकर्ता है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर: X/@adgpi)

नई दिल्ली: वैश्विक स्तर पर हथियारों की बिक्री पर नज़र रखने वाले यूरोपीय थिंक टैंक स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट (एसआईपीआरआई) की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत दुनिया का शीर्ष हथियार आयातक बना हुआ है, जो वैश्विक हथियारों की बिक्री का 9.8% हिस्सा है.

एसआईपीआरआई रिपोर्ट का हवाला देते हुए डेक्कन हेराल्ड ने बताया है कि रूस भारत का मुख्य हथियार आपूर्तिकर्ता बना हुआ है- इसके हथियार आयात का 36% हिस्सा है- हालांकि इसकी कुल हिस्सेदारी घट रही है क्योंकि भारत अब मिलिट्री हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के लिए पश्चिमी देशों और स्वदेशी आपूर्तिकर्ताओं पर निर्भर है.

रिपोर्ट के अनुसार, रूस के बाद फ्रांस (33%) भारत का दूसरा और अमेरिका (13%) तीसरा सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है.

2018-22 के बीच भारत का हथियार आयात वैश्विक हथियार बिक्री का 11% था. रिपोर्ट में कहा गया कि इसलिए, 2019-2023 की अवधि में मामूली गिरावट आई है- वैश्विक बिक्री का 9.8% है.

टाइम्स ऑफ इंडिया ने रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि शीर्ष 10 हथियार आयातकों में भारत के बाद सउदी अरब (8.4%), कतर (7.6%), यूक्रेन (4.9%), पाकिस्तान (4.3%), जापान (4.1%), मिस्र (4%), ऑस्ट्रेलिया (3.7%), दक्षिण कोरिया (3.1%) और चीन (2.9%) है.

शीर्ष पांच देशों को 2019-2023 की अवधि में सभी हथियारों के आयात का 35% प्राप्त हुआ है.

इसके अलावा, रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान में 2019-23 के बीच हथियारों के आयात में 43% की वृद्धि हुई और पाकिस्तान के 82% हथियार चीन से आयात किए गए.

नरेंद्र मोदी सरकार के विशेष रूप से मजबूत रक्षा-औद्योगिक आधार बनाने पर जोर देने के बावजूद भारत शीर्ष 25 हथियार निर्यातक देशों में शामिल नहीं है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि शीर्ष 10 हथियार निर्यातक देशों में संयुक्त राष्ट्रअमेरिका (वैश्विक हथियार निर्यात का 42%) सबसे ऊपर हैं, इसके बाद फ्रांस (11%), रूस (11%), चीन (5.8%), जर्मन (5.6%), इटली (4.3%), यूके (3.7%), स्पेन (2.7%), इज़रायल (2.4%) और दक्षिण कोरिया (2%) हैं.

जहां भारत दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक होने के नाते रणनीतिक रूप से कमजोर स्थिति में है, यह फ्रांस, रूस और इज़राइल के लिए सबसे बड़ा हथियार ग्राहक बना हुआ है.