नई दिल्ली: तमिलनाडु के कोयंबटूर जिला शिक्षा अधिकारी ने सोमवार (18 मार्च) को कोयंबटूर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में स्कूली बच्चों की भागीदारी पर जांच के आदेश दिए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, मोदी ने मेट्टुपालयम रोड स्थित गंगा अस्पताल और आरएस पुरम के मुख्य डाकघर के बीच चार किलोमीटर लंबा रोड शो किया था. सरकारी सहायता प्राप्त श्री साईं बाबा विद्यालय सहायता प्राप्त मिडिल स्कूल के 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चे रोड शो के दौरान विभिन्न स्थानों पर पार्टी के प्रतीक चिह्नों वाली भगवा रंग की कपड़े की पट्टियां पहने हु, भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित मंचों पर परफॉर्म करते हुए देखे गए.
ज्ञात हो कि राजनीतिक रैलियों में बच्चों की भागीदारी भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के निर्देशों के विरुद्ध है.
अधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन को प्रधानाध्यापक और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और घटना की विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है.
कोयंबटूर जिला कलेक्टर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘हमने मुद्दे का संज्ञान लिया है और एआरओ ने संबंधित विभागों से रिपोर्ट मांगी है। जांच के निष्कर्षों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.’
श्रम विभाग के संयुक्त आयुक्त और मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा भी अलग-अलग जांच शुरू कर दी गई हैं.
मुख्य शिक्षा अधिकारी एम. बालमुरली ने द हिंदू को बताया, ‘हमने जांच शुरू कर दी है. आयोजन से पहले सभी स्कूलों को स्पष्ट रूप से ऐसी प्रथाओं से दूर रहने का निर्देश दिया गया है.’
सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) पी. सुरेश ने अखबार से बात करते हुए पुष्टि की कि ऐसे कार्य आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन करते हैं. उन्होंने कहा, ‘एक बार जांच पूरी हो जाने के बाद रिपोर्ट आगे की कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग को भेज दी जाएगी.’