लोकसभा चुनाव से ठीक पहले दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईडी द्वारा गिरफ़्तारी के बाद विपक्ष के नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि विपक्ष से लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने की बजाय भाजपा जांच एजेंसियों की आड़ से चुनाव लड़ना चाहती है.
नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति केस में ईडी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तार होने के बाद विपक्ष के नेताओं ने इस कार्रवाई की निंदा की है और केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है.
रोज़ जीत का झूठा दंभ भरने वाली अहंकारी भाजपा, विपक्ष को हर तरह से चुनाव के पहले ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से कमज़ोर करने की कोशिश कर रही है।
अगर सच में जीत का भरोसा होता तो संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके मुख्य विपक्षी दल – कांग्रेस पार्टी का Accounts Freeze नहीं किया जाता ।…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 21, 2024
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसे लेकर एक्स पर लिखा, ‘रोज़ जीत का झूठा दंभ भरने वाली अहंकारी भाजपा, विपक्ष को हर तरह से चुनाव के पहले ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से कमज़ोर करने की कोशिश कर रही है. … विपक्षी पार्टियों के नेताओं को ठीक चुनाव से पहले निशाना नहीं बनाया जाता. सच यह है की भाजपा आने वाले चुनाव परिणाम से पहले ही डर गई है और बौखलाहट में विपक्ष के लिए हर तरह की मुश्किलें पैदा कर रही है.’
वहीं पार्टी के सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है. मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का एकाउंट फ्रीज़ करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है. ‘इंडिया’ इसका मुंहतोड़ जवाब देगा.’
जो ख़ुद हैं शिकस्त के ख़ौफ़ में क़ैद
‘वो’ क्या करेंगे किसी और को क़ैदभाजपा जानती है कि वो फिर दुबारा सत्ता में नहीं आनेवाली, इसी डर से वो चुनाव के समय, विपक्ष के नेताओं को किसी भी तरह से जनता से दूर करना चाहती है, गिरफ़्तारी तो बस बहाना है।
ये गिरफ़्तारी एक नयी जन-क्रांति को…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 21, 2024
विपक्ष के ‘इंडिया’ गठबंधन की सदस्य समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कहा है, ‘भाजपा जानती है कि वो फिर सत्ता में नहीं आनेवाली, इसी डर से वो चुनाव के समय, विपक्ष के नेताओं को किसी भी तरह से जनता से दूर करना चाहती है, गिरफ़्तारी तो बस बहाना है. ये गिरफ़्तारी एक नई जन-क्रांति को जन्म देगी.’
We Strongly Condemn the Arrest of Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal. pic.twitter.com/HAMAxV2gqK
— CPI (M) (@cpimspeak) March 21, 2024
गठबंधन की सदस्य माकपा ने भी इस कार्रवाई की निंदा की है. पार्टी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ‘चुनाव प्रक्रिया शुरू होने की अधिसूचना जारी होने के बावजूद एजेंसियां बेशर्मी से भाजपा के हाथ की कठपुतली बनी हुई हैं. जनता इस साजिश को हरा देगी.
पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि वे इस कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘… केजरीवाल ईडी द्वारा गिरफ्तार होने वाले ‘इंडिया’ गुट के दूसरे मुख्यमंत्री हैं. जाहिर है, मोदी और भाजपा मौजूदा चुनावों में लोगों द्वारा नकारे जाने से घबरा गए हैं. दलबदल कर भाजपा में शामिल होने वाले सभी विपक्षी नेताओं को सुरक्षा और संरक्षण दिया जाता है. वे ‘सत्यवादी हके रिश्चंद्र’ हैं! ये गिरफ़्तारियां केवल लोगों की भाजपा को हराने, लोकतंत्र और भारतीय संविधान की रक्षा करने की इच्छा को मजबूत करेंगी.’
Strongly condemn the vindictive misuse of central agencies to target the opposition, especially as general elections loom. This arrest showcases the depth to which BJP will stoop for power. ‘INDIA’ stands united against this unconstitutional action against #ArvindKejriwal
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) March 21, 2024
एनसीपी के वरिष्ठ नेता शरद पवार ने कहा, ‘विपक्ष को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के बदले की भावना से किए जा रहे दुरुपयोग की कड़ी निंदा करता हूं, खासकर जब आम चुनाव नजदीक आ रहे हों. यह गिरफ्तारी दर्शाती है कि भाजपा सत्ता के लिए किस हद तक गिर सकती है. इस असंवैधानिक कार्रवाई के खिलाफ ‘इंडिया’ एकजुट है.’
I stand in solidarity with @ArvindKejriwal ji. This is yet another politically motivated arrest by the ED at the behest of the BJP Government to suppress the voice of the opposition & undermine the electorate at large. We are resilient and united in our fight for constitutional…
— Supriya Sule (@supriya_sule) March 21, 2024
Ahead of #Elections2024, driven by fear of a decade of failures and the imminent defeat, the Fascist BJP Govt sinks to despicable depths by arresting Hon'ble Delhi CM @ArvindKejriwal, following the unjust targeting of brother @HemantSorenJMM.
Not a single BJP leader faces…
— M.K.Stalin (@mkstalin) March 21, 2024
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक्स पर लिखा है, ‘लोकसभा चुनाव से पहले एक दशक की विफलताओं और आने वाली हार के डर से फासीवादी भाजपा सरकार हेमंत सोरेन को अन्यायपूर्ण तरह से निशाना बनाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को गिरफ्तार करके घटियापन की हद पार कर गई है. एक भी भाजपा नेता का जांच या गिरफ्तारी का सामना न करना सत्ता के दुरुपयोग और लोकतंत्र के पतन को उजागर करता है.’
उन्होंने आगे जोड़ा, ‘भाजपा सरकार द्वारा विपक्षी नेताओं का लगातार उत्पीड़न उनकी हताशा को दिखाता है. यह निरंकुशता जनता के गुस्से को भड़काएगी, जिससे भाजपा का असली रंग सामने आएगा. लेकिन यह निरर्थक गिरफ्तारियां हमारे संकल्प को बढ़ावा देती हैं, जिससे इंडिया गठबंधन की जीत की राह मजबूत होती है. जनता के गुस्से के लिए तैयार रहें भाजपा!’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी की गिरफ़्तारी से साफ ज़ाहिर है कि विपक्ष से लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने की बजाय बीजेपी जाँच एजेंसियों एवं अन्य संवैधानिक संस्थानों की आड़ और पुरजोर मदद से चुनाव लड़ना चाहती है। राजनैतिक, लोकतांत्रिक व संवैधानिक नैतिकता एवं मर्यादाओं को NDA…
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 21, 2024
गठबंधन की सदस्य राजद ने भी केजरीवाल की गिरफ़्तारी की निंदा की है. पार्टी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर कहा, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ़्तारी से साफ ज़ाहिर है कि विपक्ष से लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने की बजाय भाजपा जांच एजेंसियों एवं अन्य संवैधानिक संस्थानों की आड़ और पुरजोर मदद से चुनाव लड़ना चाहती है. राजनीतिक, लोकतांत्रिक व संवैधानिक नैतिकता एवं मर्यादाओं को एनडीए सरकार ने तार-तार कर देश पर अघोषित आपातकाल थोप दिया है. हम सभी मज़बूती से दिल्ली के लोगों की अति लोकप्रिय सरकार के साथ खड़े हैं. जैसा की हम सब ने पटना व मुंबई से खुल कर ऐलान किया था – हम डरने वाले नहीं बल्कि लड़ कर जीतने वाले लोग हैं.
The arrest of Delhi Chief Minister @ArvindKejriwal is outright vicious and part of a callous plot to silence all opposition voices just ahead of the general elections. This exposes the cowardice of those who fear democratic process and calls for collective action to resist abuse…
— Pinarayi Vijayan (@pinarayivijayan) March 21, 2024
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी पूरी तरह से दुष्टतापूर्ण है और आम चुनावों से ठीक पहले सभी विपक्षी आवाजों को चुप कराने की एक क्रूर साजिश का हिस्सा है. यह उन लोगों की कायरता को दिखाती है जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया से डरते हैं और सत्ता के दुरुपयोग का विरोध करने के लिए सामूहिक कार्रवाई करते हैं.’
The ED raids and arrest of Sh. Arvind Kejriwal is yet another example of the BJP’s plans of destroying all opposition – by hook or by crook.
On a day when the complete data on electoral bonds has been released, which will totally expose their extortion racket, the BJP has…
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) March 21, 2024
कांग्रेस महसचिव केसी वेणुगोपाल ने इसे फासीवाद बताया. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘अरविंद केजरीवाल के यहां ईडी की छापेमारी और गिरफ्तारी भाजपा की सभी विरोधियों को तबाह करने की भाजपा की योजना का एक और उदाहरण हैं. ऐसे दिन जब चुनावी बॉन्ड पर पूरा डेटा जारी किया गया है, जो उनके जबरन वसूली रैकेट को पूरी तरह से उजागर करेगा, भाजपा ने ध्यान भटकाने वाली रणनीति अपनाई है. चुनाव से एक महीने पहले केजरीवाल जी को गिरफ्तार करना दिखाता है कि उनके प्रतिशोध की कोई सीमा नहीं है. हम इस कठोर कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हैं. यह फासीवाद है.’
The arbitrary arrest of yet another CM by ED reeks of political vendetta & growing authoritarianism.This cowardly act has exposed fears of the ruling party now resorting to desperate measures by manipulating elections even before they are held. History has shown that tyranny…
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) March 21, 2024
पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने कहा, ‘ईडी द्वारा एक और मुख्यमंत्री की मनमाने ढंग से की गई गिरफ्तारी से राजनीतिक प्रतिशोध और बढ़ती तानाशाही की बू आ रही है. इस कायरतापूर्ण कृत्य ने सत्तारूढ़ दल की आशंकाओं को उजागर कर दिया है कि अब चुनाव होने से पहले ही उनमें हेरफेर करके हताशापूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. इतिहास गवाह है कि एकता से किए प्रतिरोध से अत्याचार कभी जीत नहीं सकता. हम डरेंगे नहीं.’
We vehemently condemn the arrest of Arvind Kejriwal, an elected CM, especially when EC is in charge & MCC is in place. Earlier his administrative powers were snatched through an illegal ordinance. How can we expect fair elections in India if sitting CMs & prominent opposition…
— Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) March 21, 2024