बेंगलुरु: तेजस्वी सूर्या समेत 3 भाजपा सांसदों के ख़िलाफ़ हेट स्पीच, आचार संहिता उल्लंघन का केस

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या, पीसी मोहन और शोभा करंदलाजे ने नागरथपेटे में एक विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था, जो बीते 17 मार्च की एक घटना को लेकर था. सांसदों का आरोप है कि अज़ान के दौरान हनुमान चालीसा बजाने पर एक हिंदू दुकानदार पर हमला किया गया, जबकि स्थानीय भाजपा विधायक ने घटना के सांप्रदायिक होने से इनकार कर दिया था.

तेजस्वी सूर्या. (फोटो साभार: फेसबुक)

नई दिल्ली: कर्नाटक में हलासुरू गेट पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन सांसदों – बेंगलुरु दक्षिण सांसद तेजस्वी सूर्या, बेंगलुरु मध्य सांसद पीसी मोहन, और उडुपी-चिक्कमगलूर सांसद शोभा करंदलाजे – और 44 अन्य के खिलाफ नागरथपेटे में विरोध प्रदर्शन आयोजित करने के लिए प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की है. पुलिस द्वारा सभा आयोजित करने का अनुरोध ठुकरा दिया गया था.

तीनों सांसदों को भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बेंगलुरु में अपना उम्मीदवार बनाया है.

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 17 मार्च को इलाके के एक दुकानदार मुकेश पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाजपा ने 19 मार्च को विरोध प्रदर्शन किया था. भाजपा ने इस घटना को सांप्रदायिक रंग दे दिया है और दावा किया है कि यह हमला अज़ान के दौरान हनुमान चालीसा बजाने को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों द्वारा किया गया था. हालांकि, आरोपियों में हिंदू और मुस्लिम दोनों शामिल हैं. वहीं, स्थानीय भाजपा विधायक उदय गरुड़चर का कहना था कि यह घटना सांप्रदायिक नहीं है और इसे बेवजह तूल दिया गया है.

डेक्कन हेराल्ड के मुताबिक, हालांकि एफआईआर में हनुमान चालीसा का उल्लेख नहीं था,  लेकिन मुकेश ने मंगलवार को एक अतिरिक्त बयान दर्ज कराया और दावा किया कि उन्होंने हनुमान चालीसा पर आपत्ति जताई थी, क्योंकि वह अजान का समय था.

पुलिस ने बताया कि मंगलवार (19 मार्च) सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक भाजपा सांसदों के नेतृत्व में 200 से 300 लोग इलाके में जमा हुए थे. यह बड़ी सभा सिद्दन्नागल्ली में मुकेश पर हुए हमले के विरोध में पार्टी द्वारा किए गए आह्वान का परिणाम थी. हलासुरू गेट पुलिस ने मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि मुकेश अपने पोर्टेबल स्पीकर पर ‘तेज हिंदी गाने’ बजा रहा था और आरोपियों ने उसे आवाज कम करने के लिए कहा क्योंकि यह अज़ान का समय था. इसके बाद बहस हुई और हाथापाई की नौबत आ गई.

मंगलवार को भीड़ भगवा झंडे लहराते हुए, नारे लगाते हुए और हनुमान चालीसा का जाप करते हुए मौके पर जमा हो गई थी. पुलिस ने दावा किया कि लाउडस्पीकर पर घोषणा करने के बावजूद भीड़ तितर-बितर नही हुई और इससे जनता को परेशानी हुई.

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, शहर से भाजपा के तीन सांसद उम्मीदवारों के खिलाफ भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के पास कई शिकायतें दर्ज की गई हैं.

इंस्पेक्टर हनुमंत के. भजंत्री द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने 19 मार्च को मोहन, सूर्या, करंदलाजे और 44 भाजपा कार्यकर्ताओं पर धारा 144 (गैरकानूनी सभा), 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत घोषित आदेश की अवज्ञा), 283 (सार्वजनिक रास्ते में बाधा डालना) और धारा 290 (सार्वजनिक उपद्रव) के तहत  मामला दर्ज किया है.

भजंत्री ने अपनी शिकायत में कहा कि हत्या के प्रयास के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाजपा नेताओं ने 200 से अधिक समर्थकों के साथ लाउडस्पीकर का उपयोग कर और भगवा झंडे लेकर उपद्रव करते हुए सड़क को अवरुद्ध कर दिया और नारेबाजी की.

शिकायत में कहा गया है कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की कि वे सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने के खिलाफ हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि आरोपियों ने तीन घंटे तक सड़क अवरुद्ध कर दी, जिससे जनता और वाहन चालकों को असुविधा हुई और कानून-व्यवस्था के लिए भी खतरा पैदा हो गया.

द हिंदू की एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, विरोध प्रदर्शन में करंदलाजे ने दावा किया था कि रामेश्वरम कैफे विस्फोट में हमलावर तमिलनाडु से आया था और यह भी कहा था कि दिल्ली से एक व्यक्ति आया और पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए और केरल के एक व्यक्ति ने एक कॉलेज छात्र पर एसिड फेंक दिया. इससे तमिलनाडु में विवाद खड़ा हो गया और राज्य सरकार ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई.

वहीं, हलासुरू गेट पुलिस ने नागरथपेटे विरोध प्रदर्शन के संबंध में अपने सोशल मीडिया पोस्ट में नफरत फैलाने वाले भाषण के लिए सूर्या के खिलाफ भी एक एफआईआर दर्ज की है. उन पर आईपीसी की धारा 153ए  (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी पैदा करने) और जन प्रतिनिधि अधिनियम-1951 की विभिन्न धाराओं के तहत  तहत मामला दर्ज किया गया है.

सोशल मीडिया पर हेट स्पीच के लिए भाजपा नेता सीटी रवि के ख़िलाफ़ एफआईआर

कर्नाटक में ही चिक्कमगलूर जिला चुनाव अधिकारी की शिकायत पर भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री सीटी रवि के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए धर्म के आधार पर दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. चुनाव आयोग ने इसकी जानकारी दी है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक के पूर्व मंत्री ने बुधवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘प्रिय हिंदुओं, कांग्रेस के सह-मालिक राहुल गांधी ने हम हिंदुओं के खिलाफ युद्ध की घोषणा की है. अब समय आ गया है कि हम एकजुट होकर विरोध करें और उन लोगों से सनातन धर्म की रक्षा करें जो इसे नष्ट करना चाहते हैं.’

चुनाव आयोग ने कहा कि इसका संज्ञान लेते हुए आदर्श आचार संहिता के निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार रवि के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

चिक्कमगलूर जिला चुनाव अधिकारी के शिकायत पर उनके खिलाफ चिक्कमगलूर टाउन पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 126 के तहत मामला दर्ज किया है.

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq bandarqq dominoqq pkv games slot pulsa pkv games pkv games bandarqq bandarqq dominoqq dominoqq bandarqq pkv games dominoqq