नई दिल्ली: डीएमके अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रविवार को कहा कि अगर लोकसभा चुनाव के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आया तो पुडुचेरी को राज्य का दर्जा प्रदान करेगा.
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस उम्मीदवार और वर्तमान सांसद वी. वैथीलिंगम के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि द्रमुक और कांग्रेस इस बात पर दृढ़ हैं कि पुडुचेरी को पूर्ण राज्य बनाया जाना चाहिए. स्टालिन ने कहा कि पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगासामी ‘केंद्र के हाथों की कठपुतली हैं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘हम चाहते हैं कि न केवल तमिलनाडु जैसे बड़े राज्यों के अधिकार, बल्कि पुदुचेरी जैसे केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारों की भी रक्षा की जानी चाहिए.’
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा कि रंगासामी ने पूरी तरह से भाजपा और केंद्र सरकार के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. वह एक कठपुतली बन गए हैं. उन्होंने पिछले तीन वर्षों में राज्य के विषय पर कोई बात नहीं की है. पुडुचेरी में जूनियर पार्टनर भाजपा को लोकसभा सीट भी सौंप दी है.
उन्होंने कहा, ‘द्रमुक और कांग्रेस ने अपने-अपने घोषणापत्र में राज्य की मांग को शामिल किया है. केंद्रशासित प्रदेश होने के कारण एक चुनी हुई सरकार की तरह इसके पास राशन की दुकानें चलाने और विधानसभा का निर्माण करने की भी शक्ति नहीं है. केंद्र क्षेत्र को चलाने के लिए उपराज्यपाल के पद का उपयोग करने की कोशिश कर रहा है.’
अपने प्रचार भाषणों में धार्मिक विषयों को उछालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए द्रमुक अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र में इंडिया गठबंधन के सत्ता में आने के बाद अल्पसंख्यक समुदायों को प्रभावित करने वाले कानूनों को खत्म कर दिया जाएगा.
स्टालिन ने कहा, ‘यह बेहद निंदनीय है कि दस साल तक प्रधानमंत्री रहने के बाद उनके भाषण धार्मिकता से भरे होते हैं. हालांकि वह ओबीसी होने का दावा करते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री सामाजिक न्याय पर नहीं बोल रहे हैं. वह पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी पर नहीं बोल रहे हैं. जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम हुई तो उन्होंने पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम नहीं कीं.’
द टेलीग्राफ के अनुसार, यह कहते हुए कि केंद्र में भाजपा के दस साल के शासन के दौरान पुडुचेरी को कोई फायदा नहीं हुआ, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल धर्म और जाति के नाम पर प्रचार कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘मोदी ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और कमजोर वर्गों की स्थिति में सुधार के लिए किसी भी उपाय को प्रमुखता नहीं दी है, लेकिन धर्म और जाति के नाम पर प्रचार कर रहे हैं.’
उन्होंने सवाल किया, ‘कराइकल के मछुआरों को श्रीलंकाई नौसेना द्वारा कठिनाइयों और गिरफ्तारियों का सामना करना पड़ा और प्रधानमंत्री ने मछुआरों की कठिनाइयों को रोकने के लिए क्या उपाय किए हैं.’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने केंद्र शासित प्रदेश को ‘सर्वश्रेष्ठ पुडुचेरी’ बनाने के अपने वादे को पूरा करने के लिए कुछ भी नहीं किया है. पुडुचेरी में कानून-व्यवस्था की गिरावट पर चिंता व्यक्त करते हुए स्टालिन ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में नौ साल की बच्ची के यौन उत्पीड़न और हत्या की हालिया घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. उन्होंने कहा, ‘यह घटना पुडुचेरी में कानून-व्यवस्था जर्जर होने का सबूत है.’
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के शासनकाल में देश में महिलाओं को कोई सुरक्षा नहीं मिली. स्टालिन ने कहा कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आया तो पुडुचेरी में सभी निष्क्रिय उपक्रमों को पुनर्जीवित किया जाएगा.
पुडुचेरी की एकमात्र सीट पर पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के साथ 19 अप्रैल को चुनाव होगा.