नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने शुक्रवार को कहा कि कथित रिश्वतखोरी और मतदाताओं पर अनुचित प्रभाव डालने के आरोप में भाजपा उम्मीदवार के. सुधाकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और 4.8 करोड़ रुपये की नकदी भी जब्त की गई.
डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने बताया कि चिक्काबल्लापुरा की फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (एफएसटी) ने कार्रवाई की थी.
कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि चिक्काबल्लापुरा के एफएसटी ने 4.8 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की.
The FST of Chikkaballapura seized cash worth 4.8 Crores. An FIR also has been lodged by the SST team of Chikkaballapura Constituency against K Sudhakar, BJP Candidate on 25.04.2024 at Madanayakanahally Police Station.
— Chief Electoral Officer, Karnataka (@ceo_karnataka) April 26, 2024
चिक्काबल्लापुरा निर्वाचन क्षेत्र की राज्य निगरानी टीम द्वारा 25 अप्रैल को मदनायकनहल्ली पुलिस स्टेशन में भाजपा उम्मीदवार के. सुधाकर के खिलाफ एक एफआईआर भी दर्ज की गई है. उन्होंने पोस्ट किया कि रिश्वतखोरी और मतदाताओं पर अनुचित प्रभाव के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम और आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
द मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव आयोग ने शुक्रवार को कहा कि के. सुधाकर अब कथित रिश्वतखोरी और मतदाताओं पर अनुचित प्रभाव डालने के आरोपों का सामना कर रहे हैं.
पूर्व मंत्री के. सुधाकर चिक्कबल्लापुरा से वर्तमान भाजपा उम्मीदवार हैं. इस निर्वाचन क्षेत्र में हाल ही में लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली हुई थी. चिक्कबल्लापुरा के अलावा पीएम मोदी ने बेंगलुरु में भी एक मेगा रैली को संबोधित किया था.
कर्नाटक में शुक्रवार को जिन 14 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, उनमें चिक्काबल्लापुरा सीट भी शामिल है.