भाजपा के बृजभूषण शरण सिंह की जगह उनके बेटे को लोकसभा का टिकट देने समेत अन्य ख़बरें

द वायर बुलेटिन: आज की ज़रूरी ख़बरों का अपडेट.

(फोटो: द वायर)

महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपी भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. भाजपा ने उनके स्थान पर उनके बेटे करण भूषण सिंह को उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. करण भूषण वर्तमान में उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं. कुल छह बार के सांसद बृजभूषण 2009 से लगातार तीन बार से कैसरगंज से ही चुनते आ रहे थे. वहीं, बृजभूषण के बड़े बेटे प्रतीक भूषण विधायक हैं. कैसरगंज में लोकसभा चुनावों के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा.

अमित शाह के संपादित वीडियो के खिलाफ जारी पुलिस कार्रवाई के बीच बुधवार (1 मई) को झारखंड कांग्रेस का आधिकारिक एक्स एकाउंट बंद कर दिया गया. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, इस एकाउंट से उक्त वीडियो को इस शीर्षक के साथ साझा किया गया था, ‘अमित शाह का चुनावी भाषण वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर भाजपा की सरकार फिर से बनी तो ओबीसी और एससी/एसटी आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा.’ वहीं, संपादित वीडियो में अमित शाह को यह कहते हुए दिखाया गया है कि भाजपा मु्स्लिम आरक्षण खत्म कर देगी, जबकि हकीकत में गृहमंत्री तेलंगाना में मुसलमानों के लिए चार प्रतिशत असंवैधानिक आरक्षण को हटाने पर बोल रहे थे. यह भाषण 23 अप्रैल को तेलंगाना में विजय संकल्प सभा में दिया गया था.

उज्जैन में पिछले साल सितंबर में घर-घर जाकर मदद मांग रही एक नाबालिग बलात्कार पीड़िता की मदद के लिए आगे आए उज्जैन आश्रम के एक शिक्षक को अब अपने आश्रम में कम से कम तीन नाबालिग लड़कों के साथ यौन शोषण करने के आरोप में एक केयरटेकर के साथ गिरफ्तार किया गया है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पुलिस ने 21 वर्षीय शिक्षक राहुल शर्मा और आश्रम के केयरटेकर अजय ठाकुर के खिलाफ आईपीसी की प्रासंगिक धाराओं के साथ-साथ पॉक्सो अधिनियम की कई धाराओं के तहत तीन एफआईआर दर्ज की हैं. पुलिस ने कहा कि दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और ऐसे कई और भी पीड़ित हैं जिन्होंने अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

जनता दल (सेक्युलर) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, अधिकारियों ने मंगलवार को रेवन्ना को उपस्थित होने के लिए एक नोटिस जारी किया था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए, जिसके बाद लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. एसआईटी का हिस्सा एक पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि प्रज्वल रेवन्ना, जिनके बारे में कहा जाता है कि वे जर्मनी में हैं, को देश में प्रवेश करते ही हिरासत में लेने के लिए सभी आव्रजन बिंदुओं पर लुकआउट सर्कुलर भेजा गया है.