नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार (7 मई) को 11 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर मतदान हुआ है. और इस दौरान उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) से लेकर गुजरात में कांग्रेस तक ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर मतदान प्रभावित करने का आरोप लगाया है.
समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक हैंडल से एक के बाद कई ट्वीट किए, जिसमें उत्तर प्रदेश के संभल में वोटिंग को लेकर पार्टी की तरफ से गंभीर आरोप लगाए गए हैं. सपा का कहना है कि संभल में मुस्लिम मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है.
सपा ने लिखा, ‘संभल लोकसभा के संभल में बूथ संख्या 11 पर पुलिस द्वारा मुस्लिम मतदाताओं को उनका पहचान पत्र छीनकर वोट डालने से रोका जा रहा है. चुनाव आयोग संज्ञान लें, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.’
संभल लोकसभा के संभल में बूथ संख्या 11 पर पुलिस द्वारा मुस्लिम मतदाताओं को उनका पहचान पत्र छीनकर वोट डालने से रोका जा रहा.
चुनाव आयोग संज्ञान लें, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.@ecisveep @ceoup @dmsambhal
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 7, 2024
संभल के अलावा सपा ने मैनपुरी सीट से लेकर बदायूं, आंवला और आगरा समेत तमाम जगहों पर मुस्लिम मतदाताओं को परेशान करने और वोटर्स पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है. सपा इन तमाम मामलों को चुनाव आयोग से सज्ञान लेने का कहा है.
कई पत्रकारों और आम लोगों ने भी मुस्लिम मतदाताओं को मतदान के दौरान परेशान करने वाले ट्वीट किए हैं.
संभल में कुंदरकी एरिया की मुस्लिम महिलाओं के पास आधार कार्ड होने के बावजूद इन्हें वोट डालने नहीं दिया जा रहा है. कुछ के आधार कार्ड ही फर्जी बताए जा रहे हैं.
प्रशासन अपनी मनमानी कर रहा है चुनाव आयोग होश में आओ. pic.twitter.com/CjCCOYXaeK
— Wajidkhan (@realwajidkhan) May 7, 2024
यह वीडियो भी सम्भल का है. पुलिस पर मतदाताओं की पर्चियां छीनने का आरोप है. @ECISVEEP इन वीडियो को आप देख रहे हैं? इस चुनाव में चुनाव आयोग पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. क्या ऐसे निष्पक्ष चुनाव हो सकता है? pic.twitter.com/QdlRpmu1VL
— Wasim Akram Tyagi (@WasimAkramTyagi) May 7, 2024
लोकतंत्र में इससे ज्यादा खतरनाक और क्या हो सकता है..?
पोलिंग बूथ के अंदर पुलिस मुस्लिम मतदाताओं को बेरहमी से पीट रही है यहाँ तक कि महिलाओं को भी पीट रही है.!!
क्या चुनाव आयोग और लोकतंत्र अपना दम नहीं तोड़ चुका है..? pic.twitter.com/bzG6UQumlX
— Pratik Patel (@PratikVoiceObc) May 7, 2024
एक ट्वीट में सपा नेता आईपी सिंह ने कहा कि कासगंज में भाजपा नेताओं ने सपा के जिला अध्यक्ष को गाड़ी से खींचकर उनके साथ मारपीट की.
#एटा में खुलेआम गुंडागर्दी पर उतारू भाजपाई.
कासगंज में भाजपा नेताओं ने हमारे सपा के जिला अध्यक्ष को गाड़ी से खींचकर उनके साथ मारपीट की.
चुनाव में बुरी तरह से हारती भाजपा बौखला गयी है और सरेआम गुंडई पर उतर आयी है.
चुनाव आयोग सख्त कार्यवाही करे.@ECISVEEP pic.twitter.com/pn82E1aPHF
— I.P. Singh (@IPSinghSp) May 7, 2024
गुजरात में आज 26 सीटों पर मतदान हुआ है, जहां कच्छ, बनासकांठा, पाटण, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद ईस्ट, अहमदाबाद वेस्ट, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़., अमरेली, भावनगर, आणंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदयपुर, भरूच, बारडोली, सूरत, नवसारी, वलसाड निर्वाचन क्षेत्र के लिए वोट डाले गए. यहां भी कांग्रेस ने भाजपा पर मतदान प्रभावित करने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस के युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने चुनाव आयोग पर गुजरात के मतदान केंद्रों में भाजपा की चुनाव सामग्री के साथ मतदान कराने का आरोप लगाया है.
उन्होंने एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘वाह रे चुनाव आयोग!! गुजरात के मतदान केंद्रों में भाजपा की चुनाव सामग्री के साथ मतदान करा रहा है भारत का चुनाव आयोग.’
वाह रे चुनाव आयोग!!
गुजरात के मतदान केंद्रों में भाजपा की चुनाव सामग्री के साथ मतदान करा रहा है भारत का चुनाव आयोग. pic.twitter.com/S3mWsa9FxU
— Srinivas BV (@srinivasiyc) May 7, 2024
वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता संजीव झा ने भी गुजरात के एक मतदान केंद्र के पास इकट्ठा हुई भाजपा समर्थकों की भीड़ को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पूछा कि क्या वोटिंग बूथ के आस पास इस तरह भीड़ जमा करने की अनुमति चुनाव आयोग देता है.
क्या वोटिंग बूथ के आस पास इस तरह भीड़ जमा करने की अनुमति चुनाव आयोग देती है.
हम लोग की यही तो शिकायत है कि चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं है. pic.twitter.com/3mcozYF1uL
— Sanjeev Jha (@Sanjeev_aap) May 7, 2024
गुजरात कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल से भी सवाल उठाया गया कि भाजपा के बूथ प्रतिनिधि बूथ के अंदर कमल के निशान और भाजपा के नेता के फोटो वाली पेन कैसे रख सकते है ?
भाजपा के पोलिंग / बुथ प्रतिनिधि
बुथ के अंदर कमल के निशान और भाजपा के नेता के फोटो वाली पेन कैसे रख सकते है ? प्रिसाइडिंग ऑफ़िसर संज्ञान नहीं लेते है . चुनाव आयोग @ECISVEEP आप तुरंत संज्ञान ले और कड़े कदम उठाये . pic.twitter.com/1KyvoqJLtj— Gujarat Congress (@INCGujarat) May 7, 2024
इसी तरह महाराष्ट्र में शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने एनसीपी (अजीत पवार) पर मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप लगाया है.
एनसीपी (शरद पवार) के विधायक रोहित पवार ने ट्विटर पर कुछ वीडियो साझा करते हुए दावा किया है कि बारामती लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर मतदाताओं को पैसे बांटे गए हैं. इस सीट पर भी मंगलवार को मतदान हुआ है.
माजी सरपंच विद्यमान सरपंचाच्या मुलाला पैसे देताना हा आहे काटेवाडीतला (बारामती) व्हिडिओ…
हे पैसे कशासाठी तर लोकांना देऊन मतं विकत घेण्यासाठी! पण मी काटेवाडीकरांना ओळखत असल्याने ते कदापि आपला स्वाभिमान गहान ठेवणार नाहीत. विचार, निष्ठा आणि आदरणीय पवार साहेबांसोबत राहून… pic.twitter.com/gzjxnjvM5Y
— Rohit Pawar (@RRPSpeaks) May 7, 2024
रोहित पवार द्वारा साझा किए गए एक अन्य वीडियो में उन्होंने दावा किया कि विधायक दत्तात्रय भरणे कथित तौर पर सुप्रिया सुले से जुड़े व्यक्तियों को अपमानजनक धमकियां दे रहे थे.
रोहित पवार ने मराठी में लिखा, ‘इस वीडियो में देखें कि कैसे अजीतदादा मित्र मंडल के सदस्य, पूर्व मंत्री और इंदापुर के विधायक बूथ पर स्वाभिमान से काम करने वाले कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं और उन्हें धमका रहे हैं.’