नई दिल्ली: गुजरात के महिसागर जिले के एक व्यक्ति को कथित फर्जी वोटिंग के आरोप में हिरासत में लिया गया है, क्योंकि वह 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान के दौरान दाहोद लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र के अंदर से इंस्टाग्राम पर लाइव आया था.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी ने बताया कि विजय भाभोर नामक व्यक्ति एक स्थानीय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता का बेटा है और उसने बूथ से इंस्टाग्राम पर लाइव आया था. कांग्रेस ने कहा कि यह ‘लोकतंत्र का अपमान’ करने जैसा है.
कांग्रेस पार्टी द्वारा वीडियो की एक कॉपी के साथ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराने के बाद महिसागर जिला पुलिस ने भाभोर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया. आलोचना होने के बाद भाभोर ने वीडियो हटा दिया, लेकिन तब तक यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी थी.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, दाहोद के रिटर्निंग ऑफिसर निरगुडे बबनराव ने कहा कि वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर जाने के बाद एक व्यक्ति द्वारा इंस्टाग्राम पर वीडियो लाइव प्रसारित करने की घटना की जांच की जा रही है.
महिसागर के पुलिस अधीक्षक जयदीपसिंह जाडेजा ने कहा कि यह घटना दाहोद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत महिसागर जिले के परथमपुर में एक मतदान केंद्र पर हुई. जाडेजा ने कहा, ‘हमने दो लोगों को हिरासत में लिया है और फर्जी मतदान के लिए लोक प्रतिनिधि अधिनियम के तहत पीठासीन अधिकारी द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.’
अधिकारियों के मुताबिक, भाभोर शाम 5:49 बजे वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर गए और 5:54 बजे वहां से चले गए. अधिकारियों ने कहा कि उन पांच मिनटों में वह इंस्टाग्राम पर लाइव हुआ और फर्जी वोटिंग का सहारा लेते हुए कथित तौर पर दो अन्य मतदाताओं की ओर से वोट भी डाला.
वायरल वीडियो में भाभोर कथित तौर पर अपना कैमरा ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और वीवीपैट (वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) मशीन पर फोकस करते हुए दिख रहा है और उसे वहां से जाने के लिए कहने के बाद भी एक चुनाव अधिकारी से पांच से दस मिनट की मांग कर रहा है. भाभोर कथित तौर पर यह भी कहते हैं कि ‘यहां केवल भाजपा ही काम करती है.’
वीडियो में उसका साथी भी नजर आ रहा है.
वीडियो में भाभोर को ईवीएम में बटन दबाने से पहले यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘मशीन मेरे पिता की है. केवल एक चीज काम करती है – वह है भाजपा.’ वह कथित तौर पर कहते हैं, ‘केवल विजय भाभोर ही यहां काम करते हैं.’
चुनाव आयोग ने दाहोद लोकसभा क्षेत्र के संतरामपुर विधानसभा क्षेत्र के परथमपुर गांव में 11 मई को पुनर्मतदान की घोषणा की है, जहां यह घटना हुई थी.