नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार किसी बड़ी प्रक्रिया के तहत लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. यहां पांचवे चरण में सोमवार (20 मई) को बारामूला, तो वहीं छठे चरण में 25 मई को अनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान होना है. इन चुनावों के महज कुछ दिन पहले शनिवार (18 मई) की देर रात घाटी में दो अलग-अलग जगह आतंकी हमले हुए.
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, इन आतंकवादी घटनाओं में आतंकियों ने एक स्थानीय राजनेता की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, पहलगाम के एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल के पास एक पर्यटक दंपत्ति को हमले में घायल कर दिया है. ये दोनों घटनाएं दक्षिण कश्मीर की हैं.
पुलिस ने जानकारी दी कि पहली घटना अनंतनाग के यन्नार इलाके में हुई, जहां आतंकियों ने गोलाबारी कर एक महिला और उनके पति को घायल कर दिया. पुलिस ने पीड़ितों की पहचान जयपुर की फरहा और तबरेज़ के रूप में की है. पुलिस ने बताया कि घायल दंपत्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहीं, सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी.
एक अन्य आतंकवादी हमले को महज़ एक घंटे के भीतर ही शोपियां में अंजाम दिया गया. इसे लेकर पुलिस ने कहा कि शोपियां के हुरपोरा इलाके में एक व्यक्ति ऐजाज़ अहमद शेख को गोली मार दी गई. जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में वहां से निकाला गया. जिसके बाद आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पीड़ित ने चोटों के कारण दम तोड़ दिया.
शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, मृतक पूर्व सरपंच थे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े थे.
अधिकारियों ने बताया कि अनंतनाग और शोपियां के इलाकों की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है.
गौरतलब है कि ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब अनंतनाग-राजौरी सीट पर संसदीय चुनाव के लिए प्रचार चल रहा है. नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भाजपा सहित जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों ने इन हमलों की निंदा की है.
पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, जो अनंतनाग-राजौरी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं, ने घटना की आलोचना करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
महबूबा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘हम पहलगाम में आज हुए हमले की आलोचना करते हैं जिसमें दो पर्यटक घायल हो गए हैं. इसके बाद शोपियां के हुरपोरा में एक सरपंच पर हमला हुआ. इन हमलों का समय चिंता का विषय है, यह देखते हुए कि दक्षिण कश्मीर में चुनाव में बिना किसी कारण के देरी की गई, खासकर सामान्य स्थिति को लेकर भारत सरकार के दावों के बीच.’
While we condemn the attack in Pahalgam today that resulted in injuries to two tourists followed by another attack on a sarpanch in Hurpora, Shopian – the timing of these attacks given that the South election was delayed without any reason is a cause of concern. Especially… https://t.co/rEa7SMpBGZ
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) May 18, 2024
मालूम हो कि इस सीट पर पहले सात मई को मतदान होना था लेकिन चुनाव आयोग ने इसे आगे बढ़ाकर 25 मई कर दिया था.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भी आतंकी हमलों की निंदा की.
JKNC President Dr. Farooq Abdullah and VP @OmarAbdullah condemn the terror attacks in Yannar, Anantnag, and Shopian today. They have said that such acts of brutality remain a serious impediment to achieving long-term peace in J&K. They urged all communities to come together in…
— JKNC (@JKNC_) May 18, 2024
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने एक ट्वीट कर कहा, ‘अनंतनाग और शोपियां में हुए हमलों की फारूक़ अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला निंदा करते हैं. उन्होंने कहा है कि क्रूरता के इस तरह के क़दम जम्मू-कश्मीर में दीर्घकालिक शांति हासिल करने में बाधा बने हुए हैं. उन्होंने इस मुश्किल समय में सभी समुदायों से एक साथ आने की और शांति-सद्भाव की दिशा में प्रयास करने की अपील की.’
वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी एक बयान जारी कर शोपियां में पूर्व सरपंच ऐजाज़ अहमद शेख़ की हत्या की कड़ी निंदा की है.
We strongly condemn the killing of ex-Sarpanch Aijaz Ahmad Sheikh in Heerpora, Shopian by terrorists today.
He was a brave soldier of the Bharatiya Janata Party in Jammu & Kashmir. The BJP firmly stands with the family of Aijaz Ahmad, who lost his life in this terror attack.
— BJP Media Cell kashmir (@MediaCellBJPJK) May 18, 2024
पार्टी ने कहा, ‘हम दक्षिण कश्मीर के शोपियां के हुरपोरा में आज आतंकवादियों द्वारा पूर्व सरपंच ऐजाज़ अहमद शेख की हत्या की कड़ी निंदा करते हैं. एजाज़ अहमद जम्मू-कश्मीर में भाजपा के एक बहादुर सैनिक थे. भाजपा ऐजाज अहमद के परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है.’