जम्मू-कश्मीर: दो आतंकी हमलो में एक की मौत और दो पर्यटक घायल

हमले ऐसे समय पर हुए हैं जब अनंतनाग-राजौरी सीट पर लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार जारी है. जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार चुनाव हो रहे हैं.

(प्रतीकात्मक फोटो साभार: X/@ChinarcorpsIA)

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार किसी बड़ी प्रक्रिया के तहत लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. यहां पांचवे चरण में सोमवार (20 मई) को बारामूला, तो वहीं छठे चरण में 25 मई को अनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान होना है. इन चुनावों के महज कुछ दिन पहले शनिवार (18 मई) की देर रात घाटी में दो अलग-अलग जगह आतंकी हमले हुए.

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, इन आतंकवादी घटनाओं में आतंकियों ने एक स्थानीय राजनेता की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, पहलगाम के एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल के पास एक पर्यटक दंपत्ति को हमले में घायल कर दिया है. ये दोनों घटनाएं दक्षिण कश्मीर की हैं.

पुलिस ने जानकारी दी कि पहली घटना अनंतनाग के यन्नार इलाके में हुई, जहां आतंकियों ने गोलाबारी कर एक महिला और उनके पति को घायल कर दिया. पुलिस ने पीड़ितों की पहचान जयपुर की फरहा और तबरेज़ के रूप में की है. पुलिस ने बताया कि घायल दंपत्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहीं, सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी.

एक अन्य आतंकवादी हमले को महज़ एक घंटे के भीतर ही शोपियां में अंजाम दिया गया. इसे लेकर पुलिस ने कहा कि शोपियां के हुरपोरा इलाके में एक व्यक्ति ऐजाज़ अहमद शेख को गोली मार दी गई. जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में वहां से निकाला गया. जिसके बाद आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पीड़ित ने चोटों के कारण दम तोड़ दिया.

शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, मृतक पूर्व सरपंच थे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े थे.

अधिकारियों ने बताया कि अनंतनाग और शोपियां के इलाकों की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है.

गौरतलब है कि ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब अनंतनाग-राजौरी सीट पर संसदीय चुनाव के लिए प्रचार चल रहा है. नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भाजपा सहित जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों ने इन हमलों की निंदा की है.

पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, जो अनंतनाग-राजौरी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं, ने घटना की आलोचना करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

महबूबा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘हम पहलगाम में आज हुए हमले की आलोचना करते हैं जिसमें दो पर्यटक घायल हो गए हैं. इसके बाद शोपियां के हुरपोरा में एक सरपंच पर हमला हुआ. इन हमलों का समय चिंता का विषय है, यह देखते हुए कि दक्षिण कश्मीर में चुनाव में बिना किसी कारण के देरी की गई, खासकर सामान्य स्थिति को लेकर भारत सरकार के दावों के बीच.’

मालूम हो कि इस सीट पर पहले सात मई को मतदान होना था लेकिन चुनाव आयोग ने इसे आगे बढ़ाकर 25 मई कर दिया था.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भी आतंकी हमलों की निंदा की.

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने एक ट्वीट कर कहा, ‘अनंतनाग और शोपियां में हुए हमलों की फारूक़ अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला निंदा करते हैं. उन्होंने कहा है कि क्रूरता के इस तरह के क़दम जम्मू-कश्मीर में दीर्घकालिक शांति हासिल करने में बाधा बने हुए हैं. उन्होंने इस मुश्किल समय में सभी समुदायों से एक साथ आने की और शांति-सद्भाव की दिशा में प्रयास करने की अपील की.’

वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी एक बयान जारी कर शोपियां में पूर्व सरपंच ऐजाज़ अहमद शेख़ की हत्या की कड़ी निंदा की है.

पार्टी ने कहा, ‘हम दक्षिण कश्मीर के शोपियां के हुरपोरा में आज आतंकवादियों द्वारा पूर्व सरपंच ऐजाज़ अहमद शेख की हत्या की कड़ी निंदा करते हैं. एजाज़ अहमद जम्मू-कश्मीर में भाजपा के एक बहादुर सैनिक थे. भाजपा ऐजाज अहमद के परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है.’