उत्तर प्रदेश में मोदी सरकार के 12 में से 8 मंत्री पिछड़े, मोदी और स्मृति ईरानी भी पीछे

फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति भी पीछे चल रही हैं. वहीं, मुजफ़्फरनगर से संजीव बलियान भी पीछे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फोटो साभार: X/@BJP4India)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के शुरुआती रुझान उत्तर प्रदेश से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए अच्छी ख़बर लाते नहीं दिख रहे हैं. मोदी सरकार में राज्य से 12 मंत्री हैं, जिनमें से 8 पीछे चल रहे हैं. इनमें कुछ बड़े नाम भी हैं.

वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेठी से स्मृति ईरानी और किसान आंदोलन के दौरान सुर्खियों में आए अजय मिश्रा (टेनी) खीरी सीट से पीछे चल रहे हैं.

फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति भी पीछे चल रही हैं. वहीं, मुजफ्फरनगर से संजीव बलियान भी पीछे हैं.

उत्तर प्रदेश में कुल 80 लोकसभा सीट हैं और मुकाबला भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के बीच है.