लोकसभा चुनाव: महाराष्ट्र में ‘इंडिया’ गठबंधन ने एनडीए को पछाड़ा

महाराष्ट्र की 49 सीटों में से ‘इंडिया’ गठबंधन को 27 सीटों पर जीत मिली है. वहीं एनडीए गठबंधन को 17 सीटें मिली हैं.

(फोटो: द वायर)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र की 49 सीटों पर ‘इंडिया’ गठबंधन ने बड़ी विजय हासिल की है.

‘इंडिया’ गठबंधन को 27 सीटों पर जीत मिली है. वहीं एनडीए गठबंधन को 17 सीटें हासिल हुई हैं.

कांग्रेसको सर्वाधिक 13 , शिवसेना (उद्धव गुट) 9 और एनसीपी (शरद पवार गुट) 8 सीटों पर जीत मिली है.

दूसरी ओर भाजपा को 9, शिवसेना (शिंदे गुट) को साथ और एनसीपी को एक सीट मिली. एक सीट पर सांगली के निर्दलीय उम्मीदवार विशाल दादा को जीत हासिल हुई है.

मुख्य सीटों की बात करें, तो बारामती की सीट से सुप्रिया सुले ने एनसीपी (अजीत पवार गुट) से उम्मीदवार सुनेत्रा पवार को डेढ़ लाख से अधिक मतों से हराया है.