नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए हुए मतदान में सत्तारूढ़ डीएमके स्पष्ट तौर पर विजयी रही है.
राज्य की कुल 39 लोकसभा सीटों से द्रमुक ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की है, वहीं कांग्रेस को नौ सीटें मिली हैं. ‘इंडिया’ गठबंधन की इसकी सहयोगी पार्टी वीसीके, भाकपा, माकपा को दो-दो सीटों पर और आईयूएमएल को एक सीट पर जीत हासिल हुई है.
वाइको के एमडीएमके ने भी एक सीट जीती है.
वहीं एनडीए में शामिल किसी भी दल को जीत नहीं मिली है.
राज्य में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने को उत्सुक भाजपा की स्थिति राज्य में ख़राब रही है, जहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई के. कोयंबटूर सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गणपति राजू से एक लाख से से अधिक मतों से हारे हैं. इसी तरह, इस चुनाव से पहले तेलंगाना की राज्यपाल का पद छोड़कर चुनावी राजनीति में लौटीं तमिलसाई सौंदरराजन चेन्नई- दक्षिण सीट से ढाई लाख से अधिक मतों से हारी हैं.
राज्य में 19 अप्रैल को एक ही चरण में हुए मतदान में 69.72% वोटिंग हुई थी.
2019 के लोकसभा चुनाव में डीएमके ने 24, कांग्रेस ने 8, वाम दलों ने 4 और अन्य ने 4 सीटों पर जीत हासिल की थी. एआईडीएमके को एक सीट मिली थी.