बिहार: एनडीए ने स्पष्ट जीत दर्ज की, पूर्णिया से पप्पू यादव को मिली सफलता

निर्वाचन आयोग के नवीनतम आंकड़े बताते हैं कि बिहार की 40 सीटों पर एनडीए गठबंधन ने बढ़त बना रखी है. 'इंडिया' गठबंधन की ओर से आरजेडी 4, कांग्रेस 1 एवं वामदल दो सीटों पर आगे हैं.

(फोटो: द वायर)

नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा के लिए हुए आम चुनाव में बिहार की 40 सीटों पर एनडीए गठबंधन ने विजयी रहा है.

जनता दल यूनाइटेड और भाजपा को 12-12,  11, लोजपा (रामविलास) को 5 और हिंदुस्तान आवाम पार्टी को एक सीट पर जीत मिली है.

वहीं ‘इंडिया’ गठबंधन की ओर से आरजेडी 4, कांग्रेस तीन एवं सीपीआई (माले) दो सीटों पर ने  हैं.

पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार संतोष कुमार को 25 हज़ार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है.

वहीं, पाटलिपुत्र सीट से भाजपा के रामकृपाल यादव, आरजेडी की मीसा भारती ने लगभग 85,000 मतों से जीती हैं.