नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार (17 जून) सुबह करीब 9 बजे सियालदह जाने वाली कंचनजंघा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई.
द टेलीग्राफ ने पुलिस के हवाले से बताया है कि इस ट्रेन हादसे में लोको पायलट समेत 15 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं 60 से ज्यादा लोग घायल हैं. मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है.
सामचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, उत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगरतला से आ रही 13174 कंचनजंघा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास रंगापानी में मालगाड़ी से टकरा गई.
इस दुर्घटना के संबंध में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा है कि युद्ध स्तर पर राहत बचाव कार्य किया जा रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है. रेलवे,एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मिलकर काम कर रहे हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
Unfortunate accident in NFR zone. Rescue operations going on at war footing. Railways, NDRF and SDRF are working in close coordination. Injured are being shifted to the hospital. Senior officials have reached site.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) June 17, 2024
रेलवे बोर्ड की सीईओ जया सिन्हा वर्मा ने मीडिया को बताया, ‘रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी तरह ख़त्म हो गया है. सुरक्षा हमारे लिए प्राथमिकता है. प्रथम दृष्टया ये मामला मानवीय ग़लती का लगता है. मालगाड़ी ने सिग्नल न मानते हुए गाड़ी आगे बढ़ा दी. लोको पायलट और एक गार्ड की भी मौत हो गई है तो हमें साफ़ तौर पर नहीं पता कि क्या हुआ था, जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.’
#WATCH | Kanchenjunga Express train accident | “Driver and assistant driver of the goods train and guard of Kanchenjunga Express train have died in the incident,” says Jaya Varma Sinha, Chairman & CEO Railway Board.. pic.twitter.com/v0PYuXbVQP
— ANI (@ANI) June 17, 2024
उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी कोशिश है कि इस तरह की ग़लती ना हो इसलिए हमें कवच व्यवस्था को और बेहतर करने की जरूरत है. इस साल हम 3,000 किलोमीटर तक कवच लगा लेंगे.’
इस दुर्घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी एक्स पर लिखा है, ‘ट्रेन हादसे में लोगों के जान गंवाने की ख़बर काफ़ी परेशान करने वाली है.पीड़ित परिवारों के साथ मेरी प्रार्थना और संवेदना है. प्रार्थना करती हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द स्वस्थ हों और रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहे.’
हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए कहा कि वह अधिकारियों के संपर्क में हैं और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया है.साथ ही रेल मंत्री घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.
इस हादसे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा, ‘दार्जिलिंग के फांसीदेवा इलाके में एक रेल दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुःख हुआ. विस्तृत जानकारी का इंतजार है. बताया जा रहा है कि कंचनजंघा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी है. राहत बचाव काम और लोगों को अस्पताल ले जाने के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टर, एंबुलेंस और आपदा दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. युद्ध स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.’
रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए
नॉर्दन रेलवे ने इस घटना के संबंध में कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिन पर लोग सहायता या स्थिति के बारे में जानकारी ले सकते हैं.
हेल्पलाइन नंबर- लुमडिंग स्टेशन
03674263958
03674263831
03674263120
03674263126
03674263858
हेल्पलाइन नंबर-गुवाहाटी स्टेशन
03612731621
03612731622
03612731623
हेल्पलाइन नंबर- कटिहार
09002041952
9771441956