नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल-एक डी की छत शुक्रवार (28 जून) तड़के तेज़ बारिश के दौरान गिर गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, ये छत गाड़ियों और टैक्सियों पर जा गिरी, जिसमें कुछ लोग भी दब गए. फिलहाल सुरक्षा चिंताओं के कारण हवाई अड्डे पर चेक-इन काउंटर बंद कर दिए गए हैं. एयरपोर्ट के आसपास बड़े पैमाने पर ट्रैफिक जाम लगा हुआ है और दोपहर 1 बजे तक डिपार्चर करने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
इस संबंध में दिल्ली फायर विभाग को घटना की सूचना सुबह 5.30 पर दी गई, जिसके बाद मौके पर फायर विभाग की चार गाड़ियां रेस्क्यू के लिए पहुंची. छतों की शीट के अलावा सपोर्ट बीम भी गिर गए जिससे लोगों के पिक-अप और ड्रॉप के लिए आईं गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं.
नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रहे हैं और घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है.
Personally monitoring the roof collapse incident at T1 Delhi Airport. First responders are working at site. Also advised the airlines to assist all affected passengers at T1. The injured have been evacuated to hospital. Rescue operations are still ongoing.
— Ram Mohan Naidu Kinjarapu (@RamMNK) June 28, 2024
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के प्रवक्ता ने बताया कि तड़के से हुई तेज़ बारिश के कारण 5 बजे टर्मिनल 1 के पुराने डिपार्चर के बाहर वाले हिस्से पर लगे कैनोपी का हिस्सा गिर गया. कुछ लोगों के घायल होने की खबर है, और सभी पीड़ितों को आपातकालीन सेवाओं की तरफ से जरूरी मदद और मेडिकल सेवाएं मुहैया करवाई जा रही हैं.
Terminal 1 Incident pic.twitter.com/Dv9Sir5l4p
— Delhi Airport (@DelhiAirport) June 28, 2024
आगे सूचना दी गई कि इस घटना के कारण टर्मिनल 1 से सभी उड़ानों को अस्थायी तौर पर रोक दिया गया है और सुरक्षा कारणों से चेक-इन काउंटर्स को बंद कर दिया गया है.
Terminal 1 Update pic.twitter.com/ffykQAkkmY
— Delhi Airport (@DelhiAirport) June 28, 2024
मालूम हो कि हाल ही में टर्मिनल-एक का विस्तार किया गया था. इसके विस्तारित संस्करण का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल 11 मार्च को उद्घाटन किया था. अब इस घटना के बाद विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी पर अपने चुनावी फायदे के लिए ‘अधूरे’ बने संस्करण का आनन-फानन में उद्घाटन को लेकर निशाना साधा है.
On March 11 2024 as part of His election campaign if I recall during His inaguration spree. https://t.co/JtAN5gu8BI
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 28, 2024
Incomplete terminal “inaugurated” before the model code was imposed earlier this year starts falling apart before it’s even completed, what a surprise!! https://t.co/a7LJ4xdDFQ
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) June 28, 2024
SHOCKING & tragic news this morning.
The roof at Delhi Airport’s has T1 collapsed this morning and, until now, 3 people are reported dead.
For election campaigning, Modi had hurriedly “inaugurated” T1 in March even while it was under construction.
𝐖𝐡𝐲 𝐬𝐡𝐨𝐮𝐥𝐝𝐧’𝐭… pic.twitter.com/mx9NQNbush
— Saket Gokhale MP (@SaketGokhale) June 28, 2024
मौसम विभाग ने भी दिल्ली में हुई तेज़ बारिश के बाद जानकारी दी है कि कुछ देर और दिल्ली – एनसीआर इलाकों में तूफ़ान के साथ हल्की से मद्धम बारिश होगी और 20 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से हवाएं चलेंगी.
Moderate to intense spell of rain over parts of Delhi-NCR and adjoining areas very likely to cause:
1) Slippers roads
2) Low visibility
3) Disruption in traffic
3) Localised water logging in low lying areas— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 28, 2024
गौरतलब है कि गुरुवार (27 जून) देर रात से जारी भारी बारिश के कारण शुक्रवार सुबह दिल्ली की सड़कों और कई आवासीय इलाकों में पानी भर गया है.
ज्ञात हो कि दिल्ली में भीषण गर्मी और हीटवेव के बाद अब मूसलाधार बारिश देखने को मिली है. दिल्ली में गर्मी के प्रकोप के चलते कथित तौर पर कम से कम 277 लोगों की मौत हो गई थी.
मौसम विभाग ने लोगों को ‘जलभराव वाले क्षेत्रों से बचने’ और फिसलन भरी सड़कों से सावधान रहने की सलाह दी है.
It is advised to:
1) Avoid going to areas that face water logging problem often.
2) Check for traffic congestion on your route.
3) Be updated with weather warning
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 28, 2024