नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख में एक नदी पार करते समय टी-72 टैंक के बह जाने से एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) सहित पांच भारतीय सेना के जवानों की मौत हो गई है.
डेक्कन हेराल्ड के मुताबिक, ये हादसा शुक्रवार (28 जून) को उस समय हुआ जब ये सैनिक टैंक के साथ नदी पार करने का प्रयास कर रहे थे.
इस हादसे के संबंध में सेना ने एक बयान जारी कर कहा, ’28 जून 2024 की रात को एक मिलिट्री ट्रेनिंग गतिविधि के दौरान पूर्वी लद्दाख में सासेर ब्रांग्सा के नज़दीक श्योक नदी में अचानक जल स्तर बढ़ने की वजह से सेना का एक टैंक फंस गया था. बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा लेकिन तेज़ी से बढ़ते जलस्तर की वजह से वह अपने अभियान में कामयाब नहीं हो सका और टैंक चालक दल के सभी सदस्यों ने अपनी जान गंवा दी.’
On 28 Jun 2024 night, while deinducting from a military training activity, an army tank got stuck in the Shyok River, near Saser Brangsa, Eastern Ladakh due to sudden increase in the water level. Rescue teams rushed to the location, however, due to high current and water levels,…
— @firefurycorps_IA (@firefurycorps) June 29, 2024
सेना ने आगे कहा, ‘भारतीय सेना को पूर्वी लद्दाख में ऑपरेशनल तैनाती के दौरान पांच बहादुर सैन्यकर्मियों को खोने का अफसोस है. बचाव अभियान जारी है.’
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों की मौत पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘हम अपने इन बहादुर सैनिकों की देश के प्रति अनुकरणीय सेवा को कभी भूल नहीं पाएंगे. इन सैनिकों के परिजनों के साथ दुख की इस घड़ी में साथ खड़े हैं. पूरा देश इस घड़ी में उनके साथ खड़ा है.’
Deeply saddened at the loss of lives of five of our brave Indian Army soldiers in an unfortunate accident while getting the tank across a river in Ladakh.
We will never forget exemplary service of our gallant soldiers to the nation. My heartfelt condolences to the bereaved…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 29, 2024
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी एक बयान में जवानों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.
उन्होंने कहा, ‘लद्दाख़ में टी-72 टैंक को नदी पार कराते समय एक जेसीओ सहित 5 भारतीय सेना के बहादुरों की जान जाने से बहुत व्यथित हूं. इस दर्दनाक त्रासदी का शिकार हुए सेना के जवानों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना हैं.’
Deeply distressed at the loss of lives of 5 Indian Army bravehearts, including a JCO, while getting a T-72 tank across a river in Ladakh.
Our heartfelt condolences to the families of the Army personnel who fell victim to this painful tragedy.
In this hour of grief, the nation…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) June 29, 2024
खरगे ने आगे कहा, ‘दुख की इस घड़ी में, राष्ट्र हमारे बहादुर सैनिकों की अनुकरणीय सेवा को सलाम करने के लिए एक साथ खड़ा है.’