नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक सत्संग के दौरान मंगलवार (2 जुलाई) को एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के फुलरई गांव में आयोजित एक सत्संग में भगदड़ मचने से अब तक 116 लोगों की मौत हो गई है.
इससे पहले, न्यू इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि हाथरस जिले के मुगलगढ़ी गांव में एक धार्मिक आयोजन चल रहा था, तभी भगदड़ मच गई.
उन्होंने आगे कहा, ‘एटा अस्पताल में अब तक 27 शव आ चुके हैं, जिनमें 23 महिलाएं, 3 बच्चे और 1 पुरुष शामिल हैं. घायल अभी अस्पताल नहीं पहुंचे हैं. आगे की जांच की जा रही है. इन 27 शवों की पहचान की जा रही है.’
हाथरस सत्संग में भगदड़ , अब तक २७ शव अस्पताल पहुँचे। बड़ी संख्या में हताहत होने की आशंका #हाथरस pic.twitter.com/LO0c8jOEgP
— सुधीर मिश्र Sudhir Misra (@SudhirMisraNBT) July 2, 2024
वहीं, एटा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी ने भी 27 शवों के अस्पताल में आने की पुष्टि की है.
VIDEO | Hathras Stampede: “We have received 27 bodies from the ‘satsang’ that was going on in Hathras. Out of these, 25 are female and two are male. Police are carrying out their proceedings and our team is ready to conduct post-mortem after they are done,” says Etah Chief… pic.twitter.com/1xkd9d1UuV
— Press Trust of India (@PTI_News) July 2, 2024
इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों से राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.
जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है।
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार में मा.…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 2, 2024
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी हादसे पर दुख जताते हुए शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने सरकार और प्रशासन से आग्रह किया कि घायलों के उपचार में कोई कमी न रखें व पीड़ितों को त्वरित मुआवज़ा उपलब्ध कराया जाए.
उत्तर प्रदेश के हाथरस के सत्संग में भगदड़ मच जाने से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु की खबर बेहद पीड़ादायक है। हादसे के दृश्य अत्यंत हृदयविदारक हैं।
शोकाकुल परिवारों के प्रति हम गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करते हैं। सरकार एवं प्रशासन से आग्रह करते हैं कि घायलों के उपचार में कोई कमी न रखें व…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 2, 2024
गौरतलब है कि इस घटना से जुड़े कई विचलित करने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में कई लोग अस्पताल परिसर के बाहर अचेत अवस्था में नजर आ रहे हैं, तो वहीं कई घायलों को बस-टेंपो में लादकर जिला अस्पताल ले जाते देखा जा सकता है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.