नई दिल्ली: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 5,000 करोड़ रुपये की शादी की खबर हर तरफ़ चल रही है. प्रधानमंत्री मोदी समेत मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की शादी में देश और दुनिया की कई बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया. मीडिया में इनकी शादी को खूब कवरेज मिली.
हालांकि, इस महाउत्सव की तैयारी के बीच अंबानी समूह के स्वामित्व वाले रिलायंस जियो ने अपने मोबाइल रिचार्ज के दाम काफी ज्यादा बढ़ा दिए हैं. जो रिचार्ज पहले महीने के 239 रुपये का मिलता था, वो लगभग 300 का हो गया है. मोबाइल रिचार्ज की इस आकस्मिक बढ़ोतरी से सबसे ज़्यादा ग्रामीण महिलाएं परेशान हो गई हैं.
डिजिटल साक्षरता की तरफ़ धीरे-धीरे बढ़ती लड़कियों और किशोरियों को इस बढ़ोतरी से धक्का लगा है. ग्रामीण महिलाएं शिवकाली और कलावती ने कहा कि जो महिला घर का काम करती है या जो महिलाएं मज़दूरी करती हैं उनके लिए 60 रुपये की बढ़ोतरी कोई आम बात नहीं है, यह मोबाइल इस्तेमाल करने या न करने की बात बन गई है.
पढ़ाई कर रहीं सीमा, पूर्णिमा जैसी लड़कियों का कहना है कि उनके घर वाले अब कॉल और मैसेज करने जितना ही रिचार्ज कराएंगे, ताकि उन्हें पता चलता रहे कि बच्चियां कॉलेज पहुंची कि नहीं.
वह आगे कहती हैं कि मोबाइल का असल उपयोग तो इंटरनेट में है. जहां शिक्षा का स्तर कमजोर है, वहां के बच्चे इंटरनेट से अपनी पढ़ाई में कमज़ोरियों को पूरा कर रहे हैं. यूट्यूब के बिना आजकल पढ़ाई अधूरी है.
उन्होंने यह भी कहा, ‘आजकल तो महिलाएं मोबाइल से जुड़ा हुआ सेल्स का काम कर रही हैं, जो घर बैठे किया जा सकता है. लेकिन इसके लिए इंटरनेट और मोबाइल का कनेक्शन ज़रूरी है. अब ऐसी कामकाजी महिलाएं क्या करेंगी?’
और जो औरतें मोबाइल से आज़ादी महसूस कर रही हैं, जो सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बना रही हैं, उनका क्या? हम वापस उसी मोड़ पर आ रहे हैं जहां परिवार महिलाओं के मोबाइल इस्तेमाल करने को नियंत्रित करते थे. अंबानी की शादी के फोटो और वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं, लेकिन रिलायंस जियो ने ग्रामीण महिलाओं की दुनिया फिर से सीमित कर दी है.
रिलायंस जियो ने की अपने प्रीपेड टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी
फाइनेंसियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो ने प्रीपेड टैरिफ प्लान में संशोधन किया है. 1.5 जीबी प्रतिदिन प्लान की कीमत 239 रुपये से बढ़ाकर 299 रुपये कर दी गई है, और 2 जीबी प्रतिदिन प्लान की कीमत अब 299 रुपये से बढ़कर 349 रुपये हो गई है. अधिक डेटा की आवश्यकता वाले उपयोगकर्ताओं के लिए 2.5 जीबी प्रतिदिन प्लान की कीमत 349 रुपये से बढ़ाकर 399 रुपये कर दी गई है, जबकि 3 जीबी प्रतिदिन वाला प्लान 399 रुपये से बढ़कर 449 रुपये हो गया है. जियो की तर्ज पर ही दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने भी अपने दामों में बढ़ोतरी की है.
पुराना प्लान | बैधता/लाभ (अनगिनत कॉल और मैसेज) | नया प्लान ( 3 जुलाई, 2024 से लागू) | पैसे में बढ़ोतरी |
Rs 155 | 28 days, 2GB | Rs 189 | Rs 34 |
Rs 209 | 28 days, 1GB/day | Rs 249 | Rs 40 |
Rs 239 | 28 days, 1.5GB/day | Rs 299 | Rs 60 |
Rs 299 | 28 days, 2GB/day | Rs 349 | Rs 50 |
Rs 349 | 28 days, 2.5GB/day | Rs 399 | Rs 50 |
Rs 399 | 28 days, 3GB/day | Rs 449 | Rs 50 |
Rs 479 | 56 days, 1.5GB/day | Rs 579 | Rs 100 |
Rs 533 | 56 days, 2GB/day | Rs 629 | Rs 96 |
Rs 395 | 84 days, 6GB | Rs 479 | Rs 84 |
Rs 666 | 84 days, 1.5GB/day | Rs 799 | Rs 133 |
Rs 719 | 84 days, 2GB/day | Rs 859 | Rs 140 |
Rs 999 | 84 days, 3GB/day | Rs 1,199 | Rs 200 |
Rs 1,559 | 336 days, 24GB | Rs 1,899 | Rs 340 |
Rs 2,999 | 365 days, 2.5GB/day | Rs 3,599 | Rs 600 |
यह रिपोर्ट मूल रूप से चित्रकूट कलेक्टिव द्वारा प्रकाशित की गई है.