नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार (21 जुलाई) को राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी वापस लेते हुए उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन देने की बात कही है.
रिपोर्ट के मुताबिक, जो बाइडेन ने ये जानकारी एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अपनी पार्टी और अमेरिका के लोगों के सामने रखी. बाइडेन का ये फैसला ऐसे समय पर आया है जब कुछ महीने बाद नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है.
रिपब्लिकन पार्टी की ओर से प्रतिद्वंद्वी के रूप में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मैदान में हैं.
सोशल मीडिया पर जो बाइडेन ने पार्टी और राष्ट्र के हित का हवाला देते हुए कहा कि अब वो अपने बचे हुए कार्यकाल में बतौर राष्ट्रपति सिर्फ अपने कर्तव्यों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि राष्ट्रपति पद की ज़िम्मेदारी निभाना उनके जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है.
My fellow Democrats, I have decided not to accept the nomination and to focus all my energies on my duties as President for the remainder of my term. My very first decision as the party nominee in 2020 was to pick Kamala Harris as my Vice President. And it’s been the best… pic.twitter.com/x8DnvuImJV
— Joe Biden (@JoeBiden) July 21, 2024
सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने पोस्ट में जो बाइडेन ने लिखा, ‘मेरे डेमोक्रेट्स साथियों, मैंने नामांकन अस्वीकार करने और अपने बचे हुए कार्यकाल में सारी ऊर्जा अपने कर्तव्यों के निर्वहन पर केंद्रित करने का फैसला लिया है. साल 2020 में पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मेरा सबसे पहला फैसला कमला हैरिस को उप-राष्ट्रपति के तौर पर चुनना था और मेरा ये फैसला बेहतरीन रहा.’
उन्होंने आगे कहा, ‘आज मैं कमला हैरिस के नाम का पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर पूरा समर्थन करता हूं. डेमोक्रेट्स, अब वक्त आ गया है कि हम एकजुट होकर ट्रंप को हराएं.’
— Joe Biden (@JoeBiden) July 21, 2024
बाइडेन ने लिखा, ‘आपके राष्ट्रपति के रूप में सेवा करने का अवसर मिलना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है और दोबारा चुने जाने का भी मेरा इरादा रहा, मैं मानता हूं कि ये मेरी पार्टी और देश के हित में है कि मैं पीछे हट जाऊं और अपने बचे हुए कार्यकाल में राष्ट्रपति का कर्तव्य निभाने पर ध्यान केंद्रित करूं.’
बाइडेन ने आगे लिखा, ‘अभी के लिए मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे दोबारा चुने जाने के लिए कड़ी मेहनत की. मैं इन सभी असाधारण कामों में सहयोगी बनने के लिए उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस का धन्यवाद करता हूं.’
उम्मीद है कि बाइडेन इस सप्ताह के अंत में अपने निर्णय के बारे में और अधिक जानकारी देने के लिए राष्ट्र को संबोधित करेंगे.
उधर, कमला हैरिस ने एक बयान में कहा कि वो बाइडेन के समर्थन से सम्मानित महसूस कर रही हैं और उम्मीदवारी जीतने के लिए हर संभव कोशिश करेंगी.
On behalf of the American people, I thank Joe Biden for his extraordinary leadership as President of the United States and for his decades of service to our country.
I am honored to have the President’s endorsement and my intention is to earn and win this nomination.
— Kamala Harris (@KamalaHarris) July 21, 2024
उन्होंने कहा, ‘मैं राष्ट्रपति का समर्थन पाकर सम्मानित महसूस कर रही हूं और मेरा इरादा यह नामांकन लेना और जीतना है. पिछले वर्ष मैंने देश भर में यात्रा की है और अमेरिकियों के साथ इस महत्वपूर्ण चुनाव में स्पष्ट विकल्प के बारे में बात की है. और यही मैं आने वाले दिनों और हफ्तों में भी करती रहूंगी. मैं डोनाल्ड ट्रंप और उनके अतिवादी प्रोजेक्ट 2025 एजेंडा को हराने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी को एकजुट करने और हमारे देश को एकजुट करने के लिए अपनी क्षमता में सब कुछ करूंगी.’
कमला ने आगे ये भी कहा, ‘चुनाव आने में अभी 107 दिन हैं और हम मिलकर लड़ेंगे और साथ मिलकर हम जीतेंगे.’
वहीं, बाइडेन के इस सार्वजनिक ऐलान के बाद प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष रिपब्लिकन माइक जॉनसन ने बाइडेन से तुरंत राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने का आग्रह किया.
At this unprecedented juncture in American history, we must be clear about what just happened. The Democrat Party forced the Democrat nominee off the ballot, just over 100 days before the election.
Having invalidated the votes of more than 14 million Americans who selected Joe…
— Speaker Mike Johnson (@SpeakerJohnson) July 21, 2024
उन्होंने एक लंबे ट्वीट में कहा, ‘अगर जो बाइडेन राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए फिट नहीं हैं, तो वह राष्ट्रपति के रूप में काम करने के लिए कैसे फिट हैं. उन्हें तुरंत पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. 5 नवंबर आने में अभी बहुत समय है.’
पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन कमला के समर्थन में
बाइडेन के इस फैसले पर कुछ डेमोक्रेट्स नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं, लेकिन पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने तत्काल प्रभाव से कमला हैरिस का समर्थन किया है.
Statement from President Clinton and Secretary Clinton pic.twitter.com/R7tYMFWbsu
— Bill Clinton (@BillClinton) July 21, 2024
उन्होंने कहा, ‘उपराष्ट्रपति हैरिस का समर्थन करने में राष्ट्रपति के साथ शामिल होना हमारे लिए सम्मान की बात है और हम उनका समर्थन करने के लिए जो भी कर सकते हैं करेंगे. हम कई उतार-चढ़ावों से गुजरे हैं, लेकिन ट्रंप के दूसरे कार्यकाल से उत्पन्न खतरे से ज्यादा चिंता हमें अपने देश के लिए कभी नहीं हुई है. उन्होंने पहले ही दिन से तानाशाह बनने का वादा किया है और उनके गुलाम सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले से उन्हें संविधान को और अधिक खंडित करने का साहस मिलेगा. अब समय आ गया है कि हम कमला हैरिस का समर्थन करें और उन्हें चुनने के लिए हरसंभव कोशिश करें. अमेरिका का भविष्य इस पर निर्भर करता है.’
हालांकि, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा कमला हैरिस का समर्थन करने से बचते दिखाई दिए और उन्होंने कहा कि वह डेमोक्रेटिक उम्मीदवार को एक ‘प्रक्रिया’ के जरिये उभरते हुए देखना चाहेंगे.
Joe Biden has been one of America’s most consequential presidents, as well as a dear friend and partner to me. Today, we’ve also been reminded – again – that he’s a patriot of the highest order.
Here’s my full statement: https://t.co/Bs2ZumFXxe
— Barack Obama (@BarackObama) July 21, 2024
ओबामा ने कहा, ‘हम अनजान राहों पर आगे बढ़ रहे हैं और भविष्य में क्या होगा कोई नहीं जानता, लेकिन मुझे उम्मीद है कि हमारी पार्टी के नेता कुछ ऐसा करेंगे, जिससे सर्वश्रेष्ठ नामांकन सामने आएगा. मुझे विश्वास है कि जो बाइडेन का एक समृद्ध, उदार और एकजुट अमेरिका का विज़न अगस्त में होने वाले डेमोक्रेटिक कन्वेंशन में दिखाई देगा.’
ओबामा के बयान में ‘प्रक्रिया’ पर ध्यान देना इसलिए जरूरी है क्योंकि इस तरह की उम्मीदवारी वापसी पहले कभी नहीं हुई है. हालांकि, कुछ चर्चाएं ट्रंप को टक्कर देने के लिए ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा के नाम को लेकर भी हुई हैं. उन्हें ‘डार्क हॉर्स’ उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा था.