नई दिल्ली: इजरायल और लेबनान में बढ़ते तनाव के बीच लेबनान की राजधानी बेरूत स्थित भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों को तुरंत लेबनान छोड़ने को कहा है. ये पश्चिम एशिया में तेज़ी से बदलते घटनाक्रम के बीच भारतीय दूतावास द्वारा जारी दूसरा परामर्श है.
रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले भारतीय दूतावास ने भारतीयों को लेबनान की गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी थी. इसके अलावा लेबनान में रह रहे भारतीयों से आवाजाही सीमित रखने और सावधान रहने को भी कहा था. भारतीय दूतावास की ओर से ये सलाह इजरायल के बेरूत में हमला करने के बाद सामने आई थी.
Updated travel advisory for Indian Nationals. pic.twitter.com/vDTao33LnM
— India in Lebanon (@IndiaInLebanon) August 1, 2024
एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, इजरायल ने दावा किया है कि हमले में लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के कमांडर फौद शुकुर की मौत हो गई है.
इजरायल ने शूकुर पर इजरायली कब्जे वाले गोलान हाइट्स में हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया था, जिसमें 12 बच्चे मारे गए थे. इजरायल द्वारा किए गए इस हमले में एक महिला और दो बच्चों की भी मौत हो गई. वहीं कई अन्य घायल हुए हैं.
मालूम हो कि इससे एक दिन पहले ही बुधवार (31 जुलाई) को ईरान की राजधानी तेहरान में हमास के प्रमुख इस्माइल हनिया की हत्या कर दी गई थी.
ईरान के इस्लामिक रिवॉल्युशनरी गार्ड कोर के अनुसार, तेहरान में हमास के प्रमुख नेता इस्माइल हनिया के घर पर हमला किया गया, जिसमें हनिया और उनके एक सुरक्षाकर्मी भी मारे गए हैं.
मौजूदा हालात को देखते हुए भारतीय दूतावास ने लेबनान में रहने वाले भारतीय नागरिकों से सावधानी बरतने, अपनी गतिविधियों को सीमित करने और बेरूत में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने के लिए कहा है.
The Indian Embassy in Beirut issues a travel advisory for Indian citizens in #Lebanon.@IndiaInLebanon pic.twitter.com/wN47yYXbw5
— Press Trust of India (@PTI_News) August 1, 2024
दूतावास से लोग ईमेल के जरिये संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा किसी भी आपातकालीन स्थिति में फोन नंबर, +96176860128 के माध्यम से भी संपर्क किया जा सकता है.