बिहार: दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में 13 कांवड़ियों की मौत

वैशाली ज़िले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में एक हाई-टेंशन ओवरहेड तार के वाहन पर गिरने से नौ कांवड़ियों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. एक अन्य घटना में कटिहार ज़िले में दो मोटर साइकिलों की टक्कर में चार कांवड़ियों की जान चली गई.

(प्रतीकात्मक फोटो: अतुल अशोक हावले)

नई दिल्ली: बिहार के वैशाली के सुल्तानपुर गांव में एक वाहन के हाई-वोल्टेज ओवरहेड तार की चपेट में आने से नौ कांवड़ियों की करंट लगने से मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. वहीं, एक अन्य घटना में कटिहार जिले में दो मोटर साइकिलों की टक्कर में चार कांवड़ियों की मौत हो गई.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, वैशाली जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में एक हाई-टेंशन ओवरहेड तार के वाहन पर गिरने से नौ कांवड़ियों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए.

हाजीपुर-सदर के अनुमंडल अधिकारी रामबाबू बैठा ने बताया कि यह घटना रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात को हुई, जब कांवड़िए जलाभिषेक करने के लिए सोनपुर स्थित बाबा हरिहर नाथ मंदिर जा रहे थे.

पुलिस के अनुसार, आठ श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

हाजीपुर के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) ओम प्रकाश ने बताया, ‘कांवड़िए डीजे लगी ट्रॉली पर सवार होकर जा रहे थे. डीजे लगी ट्रॉली काफी ऊंची थी और उसमें एक तार फंसा हुआ था. डीजे ट्रॉली 11000 हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गई, जिससे कुछ श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है.’

पीड़ित सोनपुर बाबा हरिहर नाथ में एक अनुष्ठान करने के लिए सारण के पहलेजा घाट जा रहे थे. अधिकारी घटना की आगे की जांच कर रहे हैं.

वैशाली के डीएम यशपाल मीणा ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पीड़ित कांवड़ियों के लिए निर्धारित मार्ग से नहीं गए थे.’ उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन ने मृतकों की पहचान कर ली है. वे वैशाली और आसपास के इलाकों के रहने वाले थे. मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी गई है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने एक रिश्तेदार को खोने वाले धर्मेंद्र पासवान ने इस घटना के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि ऊपर से गुजर रही बिजली की तारें खराब और ढीली थीं, जो जमीन के करीब लटक रही थीं. संबंधित विभाग में दर्ज की गई सभी शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की.

प्रभात खबर की रिपोर्ट के अनुसार, एक अन्य घटना में कटिहार जिले में चार कांवड़ियों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. अखबार के अनुसार, घटना मनिहारी थाना क्षेत्र में रविवार रात को हुई, दो बाइक आपस में टक्करा गईं. गंभीर रूप से घालय कांवड़ियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चारों को मृत घोषित कर दिया गया.

इससे पहले, 29 जुलाई को एक अलग घटना में मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक कंटेनर और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच टक्कर होने से दो कांवड़ियों की मौत हो गई थी और लगभग पांच अन्य घायल हो गए थे. यह दुर्घटना सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर देवरी गांव के पास हुई थी.