भाजपा और संघ नफ़रत की सियासत छोड़ें तो हम साथ देने को तैयार: जमीयत

मौलाना अरशद मदनी ने कहा, मुल्क की ख़राब सूरत-ए-हाल से निपटना हर हिंदुस्तानी का फ़र्ज़ है. अगर मुल्क़ में ख़ुदा ना ख़ास्ता बरबादी आई तो वह हिंदू या मुसलमान नहीं देखेगी.

//
मौलाना अरशद मदनी. (फोटो: पीटीआई)

मौलाना अरशद मदनी ने कहा, मुल्क की ख़राब सूरत-ए-हाल से निपटना हर हिंदुस्तानी का फ़र्ज़ है. अगर मुल्क़ में ख़ुदा ना ख़ास्ता बरबादी आई तो वह हिंदू या मुसलमान नहीं देखेगी.

मौलाना अरशद मदनी. (फोटो: पीटीआई)
मौलाना अरशद मदनी. (फोटो: पीटीआई)

लखनऊ: मुसलमानों के प्रमुख सामाजिक संगठन जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा है कि जमीयत या मुसलमानों का भाजपा से सिर्फ भेदभाव और फिरकापरस्ती को लेकर विरोध है. अगर भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सांप्रदायिकता और नफरत की सियासत छोड़ दें तो हम उसका साथ देने को तैयार हैं.

मौलाना मदनी ने मंगलवार को रात यहां आयोजित राष्ट्रीय एकता सम्मेलन में कहा कि जमीयत या मुसलमानों का भाजपा से कोई व्यक्तिगत विरोध नहीं है. भाजपा अगर अमन-ओ-इंसाफ और प्यार मुहब्बत को बढ़ावा दे और अपनी नफरत की सियासत छोड़ दे और नफरत फैलाने वालों को सजा दे तो जनता उसके साथ होगी.

उन्होंने कहा, जमीयत को सत्ता की कोई ख्वाहिश नहीं है. वह सिर्फ भेदभाव और फिरकापरस्ती को लेकर भाजपा का विरोध करती है. भाजपा और संघ अगर भेदभाव और सांप्रदायिकता की सियासत को आग लगा दें तथा प्यार और मुहब्बत को अपनाएं तो हम उनका साथ देने के लिए तैयार हैं.

हालांकि मौलाना मदनी ने यह भी कहा कि कुछ मुट्ठी भर लोग नफरत फैलाकर हिंदुस्तान को आग लगाना चाहते हैं. अगर भाजपा उन्हें वाकई छूट दे रही है तो ज्यादातर अमनपसंद भारतवासी उसे 2019 के लोकसभा चुनाव में सबक सिखाएंगे.

उन्होंने कहा, चंद मुट्ठी भर लोग जहां चाहें किसी को कहीं भी पकड़कर कत्ल कर रहे हैं और कोई पूछने वाला नहीं है. ये कत्ल वहीं हो रहे हैं, जहां-जहां भाजपा की हुकूमत है. वे दीवाने यह समझते हैं कि हुकूमत हमारी है. हम जो चाहे कर सकते हैं. अगर वाकई इन लोगों को छूट दी जा रही है तो भाजपा को साल डेढ़ साल के बाद इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि मुल्क की खराब सूरतेहाल से निपटना हर हिंदुस्तानी का फर्ज है. अगर मुल्क में खुदा ना खास्ता बरबादी आई तो वह हिंदू या मुसलमान नहीं देखेगी. उसका नतीजा सबको भुगतना होगा. मुट्ठी भर लोग मुल्क में तबाही मचाए हुए हैं. सबसे पहले अखलाक का कत्ल हुआ, लेकिन जिन लोगों ने उस कत्ल के खिलाफ अपने अवार्ड वापस किए उनमें 99 प्रतिशत गैर-मुस्लिम थे. इसका मतलब है कि मुल्क के ज्यादातर लोग शांति चाहते हैं.

मदनी ने कहा कि आज आतंकवाद के नाम पर मुस्लिम नौजवान 20-20 साल से जेलों में बंद हैं. आज तक जुर्म साबित नहीं हुआ. दरअसल इसके पीछे मकसद यह साबित करना है कि इस्लाम अमन का धर्म नहीं बल्कि आतंकवाद का मजहब है. इस्लाम का इतिहास 1400 साल का है तो हिंदुस्तान में इसका इतिहास 1300 साल का है. अगर यह मजहब आग लगाने वाला होता तो 1300 साल में तो हिंदुस्तान का वजूद खत्म हो गया होता.