ओलंपिक 2024: अनुशासन संबंधी नियम तोड़ने के लिए पहलवान अंतिम पंघाल को पेरिस छोड़ने को कहा गया

भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल के ख़िलाफ़ ये कार्रवाई अनुशासनात्मक उल्लंघन के बाद की गई है. पंघाल ने अपना ओलंपिक विलेज मान्यता (एक्रेडिटेशन) कार्ड अपनी बहन को दिया था, जिसके चलते भारतीय ओलंपिक संघ ने उन्हें देश वापस भेजे जाने का फैसला लिया.

अंतिम पंघाल. (फोटो साभार: एक्स/@AFRICANDEMOC)

नई दिल्ली: विनेश फोगाट के संन्यास के अलावा पेरिस ओलंपिक से भारतीय कुश्ती की एक और खबर सुर्खियों में है. खबरों के मुताबिक, भारतीय महिला पहलवान अंतिम पंघाल और उनके सहायक स्टाफ को पेरिस ओलंपिक से भारत वापस भेजा जाएगा.

रिपोर्ट के अनुसार, एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अंतिम पंघाल के खिलाफ ये कार्रवाई अनुशासनात्मक उल्लंघन के बाद की गई है. बताया गया है अंतिम पंघाल ने अपना ओलंपिक विलेज मान्यता (एक्रेडिटेशन) कार्ड अपनी बहन को दे दिया था, जिसके चलते उन्हें भारत वापस भेजे जाने का फैसला लिया गया है.

मालूम हो कि अंतिम ने पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 53 किलोग्राम कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. यह वही भार वर्ग है जिसमें पहले विनेश फोगाट हिस्सा लेती थीं. हालांकि, अंतिम के ओलंपिक का सफर पहले ही समाप्त हो चुका है. उन्हें तुर्की की जेनेप येटगिल ने फ्रीस्टाइल राउंड ऑफ 16 बाउट में 10-0 से हराया था.

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के एक बयान के हवाले से कहा गया है कि फ्रांसीसी अधिकारियों द्वारा अनुशासनात्मक उल्लंघन का आरोप लगाए जाने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए भारतीय पहलवान अंतिम, उनकी बहन और उनके सहयोगी स्टाफ को भारत वापस भेजने का फैसला लिया है.

इसमें आगे कहा गया है, ‘अंतिम पंघाल ने ओलंपिक विलेज से अपना निजी सामान लेने के लिए अपना आधिकारिक मान्यता कार्ड अपनी छोटी बहन को सौंप दिया था, जिससे उन्हें ओलंपिक विलेज में प्रवेश करने में मदद मिल सके. लेकिन वो सुरक्षाकर्मियों द्वारा पकड़ी गईं. फ्रांसीसी अधिकारियों ने आईओए से इसकी शिकायत की.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय पुलिस ने भारतीय टीम के अधिकारियों को सलाह दी कि अंतिम और उसकी बहन को गुरुवार (8 अगस्त) को वापस भारत भेज दिया जाए.

ख़बरों में यह भी कहा गया है कि पंघाल के दो कोच ने कथित तौर पर पेरिस में एक टैक्सी में यात्रा की और उसके बाद किराया देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद ड्राइवर ने पुलिस से संपर्क किया.

गौरतलब है कि पंघाल ने पिछले साल 2023 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतकर भारतीय दल में 53 किलोग्राम वर्ग में जगह हासिल की थी.

विनेश फोगाट ने विश्व चैंपियनशिप के 2022 संस्करण में 53 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता था, लेकिन घुटने की चोट के कारण वो 2023 में खेल में वापस नहीं लौट सकीं.

विनेश फोगाट ने इस साल 50 किलोग्राम वर्ग में भारतीय ओलंपिक कुश्ती दल में जगह बनाई थी, लेकिन फाइनल तक पहुंचने के बाद उनके शानदार सफर का अचानक अंत हो गया, जब उन्हें तय सीमा से कुछ ग्राम बढ़े वजन के चलते मैच से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया.

विनेश फोगाट ने गुरुवार (8 अगस्त) की सुबह कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने एक्स पर अपनी मां को संबोधित करते हुए लिखा कि ‘आपका सपना-मेरी हिम्मत सब टूट चुके. इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही.’